मानसून आने ही वाला है और उससे पहले मुंबई और पुणे जैसे शहरों में प्री-मानसून बारिश भी शुरू हो चुकी है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से जलभराव हो गया। बिजली भी शहर में गुल रही। इसी बीच पुणे के एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह मौके का भरपूर फायदा उठाते दिख रहा है। वीडियो में शख्स सड़क पर भरे पानी में सर्फिंग करते और मौसम का आनंद लेते नजर आया।
सड़क पर पानी जमा देख लड़का सर्फिंग करने लगा
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उर्मी नाम के यूजर ने शेयर किया है। वायरल हो रहे इस क्लिप में शख्स बारिश के पानी में एक फोम के गद्दे पर लेटकर तैरते हुए नजर आ रहा है। पानी से भरे सड़क पर आस-पास से गाड़ियां भी गुजर रही हैं। जिन लोगों ने भी इस अनोखे नजारे को देखा, वह हैरान होकर बस उसे देखते रह गए। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "पुणे के लोगों को ठंड नहीं मिली? बल्कि उन्हें तो भरपूर चूल मिली। # पुणे की बारिश।" 15 सेकंड के इस क्लिप को 7 जून को शेयर किया गया था। तब से इसे 50 हजार लोगों ने देखा और 500 से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
वीडियो देख लोग लेने लगे मौज
वीडियो के वायरल होते ही लोग इस पर कमेंट कर लड़के की मौज लेने लगे। एक यूजर ने कहा- वाह! बारिश को एन्जॉय करना हो तो ऐसे ही करो। दूसरे ने लिखा- लड़के को लाइफ में लोड नहीं मांगता। तीसरे ने लिखा- सही है लाइफ में इतना लोड होना भी नहीं चाहिए। ऐसे ही कई और लोगों ने भी कमेंट किया और कहा कि अगर थोड़ी सी बारिश हमारे यहां भी हो जाती तो हम भी ऐसे ही घर से बाहर निकलते।
ये भी पढ़ें: