Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: मौके का फायदा कैसे उठाया जाता है वह इनसे सीखिए, सड़क पर भरा पानी तो फोम पर आराम से लेटकर तैरने लगा लड़का

VIDEO: मौके का फायदा कैसे उठाया जाता है वह इनसे सीखिए, सड़क पर भरा पानी तो फोम पर आराम से लेटकर तैरने लगा लड़का

'व्हेन लाइफ गिव्स यू अ लेमन, मेक इट लेमोनेड' अंग्रेजी की यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। इसका मतलब होता है जीवन में मुश्किल है तो भी उसका लाभ उठाएं। कुछ ऐसे ही सोच के साथ पुणे का एक लड़के ने बीरिश होने के बाद मौके का कुछ ऐसे फायदा उठाया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: June 08, 2024 14:11 IST
सड़क पर भरा तो तैरने निकल गया लड़का - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA सड़क पर भरा तो तैरने निकल गया लड़का

मानसून आने ही वाला है और उससे पहले मुंबई और पुणे जैसे शहरों में प्री-मानसून बारिश भी शुरू हो चुकी है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से जलभराव हो गया। बिजली भी शहर में गुल रही। इसी बीच पुणे के एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह मौके का भरपूर फायदा उठाते दिख रहा है। वीडियो में शख्स सड़क पर भरे पानी में सर्फिंग करते और मौसम का आनंद लेते नजर आया। 

सड़क पर पानी जमा देख लड़का सर्फिंग करने लगा 

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उर्मी नाम के यूजर ने शेयर किया है। वायरल हो रहे इस क्लिप में शख्स बारिश के पानी में एक फोम के गद्दे पर लेटकर तैरते हुए नजर आ रहा है। पानी से भरे सड़क पर आस-पास से गाड़ियां भी गुजर रही हैं। जिन लोगों ने भी इस अनोखे नजारे को देखा, वह हैरान होकर बस उसे देखते रह गए। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "पुणे के लोगों को ठंड नहीं मिली? बल्कि उन्हें तो भरपूर चूल मिली। # पुणे की बारिश।" 15 सेकंड के इस क्लिप को 7 जून को शेयर किया गया था। तब से इसे 50 हजार लोगों ने देखा और 500 से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

वीडियो देख लोग लेने लगे मौज

वीडियो के वायरल होते ही लोग इस पर कमेंट कर लड़के की मौज लेने लगे। एक यूजर ने कहा- वाह! बारिश को एन्जॉय करना हो तो ऐसे ही करो। दूसरे ने लिखा- लड़के को लाइफ में लोड नहीं मांगता। तीसरे ने लिखा- सही है लाइफ में इतना लोड होना भी नहीं चाहिए। ऐसे ही कई और लोगों ने भी कमेंट किया और कहा कि अगर थोड़ी सी बारिश हमारे यहां भी हो जाती तो हम भी ऐसे ही घर से बाहर निकलते।

ये भी पढ़ें:

वॉटर पार्क में फ्री एन्ट्री नहीं मिली तो बुलडोजर लेकर पहुंचा शख्स, घुसते ही मचा दिया तोड़-फोड़, देखें ये Video

Beer खरीदते पापा ने ठेके पर ही पकड़ लिया, फिर निकाली चप्पल और कर दी सुताई, Video देख लोग बोले - ये होता है असली बाप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement