Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. चार पहिए वाली बाइक देखा है आपने? बंदे के इस जुगाड़ को देखकर आप भी हो जाएंगे फैन

चार पहिए वाली बाइक देखा है आपने? बंदे के इस जुगाड़ को देखकर आप भी हो जाएंगे फैन

इंटरनेट पर 4 पहिए वाली इस बाइक का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। यूजर्स इस करामाती जुगाड़ को देखकर इसे बनाने वाले शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jun 22, 2023 18:44 IST, Updated : Jun 22, 2023 18:44 IST
चार पहिए वाली बाइक।
Image Source : INSTAGRAM चार पहिए वाली बाइक।

भारत में जुगाड़ से काफी काम निकाला जाता है। यहां पर लोग फटे-पुराने कपड़े को भी फेंकते नहीं हैं उसे बाद में भी किसी और काम में इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि लोग जुगाड़ से हर काम को मुमकिन बना लेते हैं। इससे लोगों का पैसा भी बचता है और उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है। हाल में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे। आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर इस कारनामे को करने की जरूरत क्या थी?

ऐसी बाइक आपने पहले कभी नहीं देखी होगी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक एक लड़का चार पहियों वाली स्प्लेंडर बाइक चला रहा है। वहीं, उसके दोस्त उसके पीछे-पीछे भाग रहे हैं। दोस्तों को लड़के ने पहले से ही कह रखा है कि अगर मैं इससे गिरूं तो बचा लेना। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के ने बाइक के पहियों के नीचे दो और पहिए लगा दिए हैं, जिससे मोटर साइकिल की हाइट काफी ऊंची हो गई है और यह अब किसी 'डबल डेकर बाइक' जैसी दिख रही है। यह मामला कहां और कब का है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

लड़के की कारामाती जुगाड़ की हो रही खूब तारीफ

इस वीडियो को @splendor.modifications नाम के पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस कारामाती जुगाड़ की खूब तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि अब कीचड़ में गंदे होने की कोई टेंशन नहीं। वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट कर पूछा कि इस बाइक पर चढ़ेंगे कैसे? जबकि अन्य लोगों ने पूछा कि भाई अब तुम बाइक से कैसे उतरोगे।

ये भी पढ़ें:

Optical Illusion: तस्वीर में छिपी बिल्ली को खोजिए, बाज की नजर रखने वाले भी हो गए फेल

एक लीटर तेल में हेलीकॉप्टर कितनी दूर उड़ता है और क्या होती है इसके फ्यूल की कीमत

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement