सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्ड लाइफ से जुड़े खतरनाक वीडियो सामने आते रहते हैं। जहां हमें शिकारी जानवरों को छोटे और कमजोर जानवरों को अपना निवाला बनाते देखा जाता है। ये जानवर उनका बेरहमी से शिकार करते हैं। इन जानवरों से जंगल के छोटे-मोटे जानवर खौफ खाते हैं। लेकिन कई बार इन शिकारी जानवरों में आपस में ही तकरार हो जाती है और वे एक-दूसरे के खून के प्यासे बन जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो बाघिन एक-दूसरे के खून की प्यासी बनी हुई हैं और वे आपस में ही लड़े जा रही हैं।
एक दूसरे के जान की दुश्मन बनीं दो बाघिन
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बाघिन एक-दूसरे से जानी दुश्मन की तरह लड़ रही हैं और एक-दूसरे को उठा-उठाकर पटक रही हैं। वीडियो में दिख रहा नजारा महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया गया है कि उन दोनों बाघिनों का नाम बेला और वीरा है और यह वीडियो पुराना है। जिसे जंगल सफारी का लुत्फ उठाने आए पर्यटकों ने छुपकर बड़ी ही सावधानी से रिकॉर्ड कर लिया। बता दें कि ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व, महाराष्ट्र का सबसे पुराना और सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है, जो भारत के 47 प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व में से एक है। यह उद्यान चंद्रपुर जिले में स्थित है। यहां तेंदुए, स्लॉथ भालू, गौर, नीलगाय, सांभर, भौंकने वाले हिरण और चीतल जैसे कई जानवर अपने प्राकृतिक आवास में रहते हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रणथंभौर नेशनल पार्क @ranthambhorepark नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने बताया कि यह जंग अपने इलाके में वर्चस्व के लिए की जा रही है। दूसरे ने लिखा - कितना अद्भुत नजारा है। तीसरे ने लिखा - ऐसी जंग हमेशा देखने को नहीं मिलती।
ये भी पढ़ें:
जब ऊंट को खिलाया गया नींबू, खाते ही चकराया दिमाग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जानवर का रिएक्शन Video