Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. दिलजीत के कॉन्सर्ट में झूमते दिखे जयवीर शेरगिल के पापा, Video शेयर कर सिंगर को बोले 'थैंक्यू'

दिलजीत के कॉन्सर्ट में झूमते दिखे जयवीर शेरगिल के पापा, Video शेयर कर सिंगर को बोले 'थैंक्यू'

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने दिल्ली में आयोजित दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में अपने पापा का थिरकते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Oct 29, 2024 11:33 IST, Updated : Oct 29, 2024 11:49 IST
दिलजीत के कॉन्सर्ट में जयवीर के पिता झूमते हुए
Image Source : SOCIAL MEDIA दिलजीत के कॉन्सर्ट में जयवीर के पिता झूमते हुए

26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट हुआ। दिलजीत के फैन्स उनके कॉन्सर्ट को देखने पहुंचे थे। पूरा स्टेडियम लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था। इस भीड़ में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल के पिता भी अपने परिवार के साथ दिलजीत का कॉन्सर्ट देखने पहुंचे थे। जहां जयवीर शेरगिल के पापा को दिलजीत के गानों पर दिल खोलकर नाचते हुए देखा गया। जिसका वीडियो खुद जयवीर शेरगिल ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है।

प्रवक्ता ने वीडियो पोस्ट कर कहा Thank You

अपने इस पोस्ट में अपने पापा के डांस का वीडियो शेयर करते हुए जयवीर ने कैप्शन में दिलजीत दोसांझ के लिए एक बेहद ही प्यारा मैसेज भी लिखा है। जयवीर ने अपने पोस्ट में लिखा - "दिलजीत दोसांझ के शो में मेरे पिता झूम रहे हैं!! उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए, सभी को दिल खोलकर नाचने के लिए, सभी को संगीत का जश्न मनाने के लिए और सबसे महत्वपूर्ण बात यह बताने के लिए कि कड़ी मेहनत और दयालुता चमत्कार कर सकती है, भाई का धन्यवाद! पंजाबी आ गए ओये"

इधर, दिलजीत दोसांझ भी 28 अक्टूबर को दिल्ली में जयवीर शेरगिल के घर उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान दिलजीत माथे पर लाल पगड़ी, काले कपड़े और सफेद स्नीकर्स पहने दिखाई दिए। दिलजित के पहुंचते ही जयवीर शेरगिल और उनके परिवार ने उनका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया। बाद में जयवीर और उनके पापा के साथ दिलजीत दोसांझ बातचीत करते भी दिखे। इस पल का भी वीडियो जयवीर ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में शेरगिल ने दिलजीत की तारीफ करते हुए उन्हें “पंजाबियों का गौरव” और “विनम्रता का प्रतीक” बताया। वीडियो में जयवीर को दिलजित की ओर इशारा कर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि दिलजीत आप लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।

ये भी पढ़ेंं:

Video: ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता, जंगल में बने प्राचीन मंदिर का गेट खोलते दिखा भालू

'पाजी ये किस लाइन में आ गए आप', फूड ब्लॉगिंग करते दिखे दिलजीत दोसांझ, लोगों को चाऊमीन बनाना सिखाया, Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement