Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. "वैसे तो मैं सख्त लौंडा हूं लेकिन यहां पिघल गया", बीजेपी के इस नेता ने शेयर की लड़कियों संग अपनी तस्वीर

"वैसे तो मैं सख्त लौंडा हूं लेकिन यहां पिघल गया", बीजेपी के इस नेता ने शेयर की लड़कियों संग अपनी तस्वीर

बीजेपी नेता ने लड़कियों से घिरे हुए अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। इस तस्वीर में वह बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं और उनके पास खड़ी लड़कियां भी काफी चहचहाते हुए दिख रही हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Apr 05, 2023 16:14 IST, Updated : Apr 05, 2023 16:14 IST
लड़कियों के साथ फोटो खींचवाते हुए बीजेपी नेता।
Image Source : TWITTER लड़कियों के साथ फोटो खींचवाते हुए बीजेपी नेता।

नागालैंड बीजेपी के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ट्विटर पर हमेशा कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं जिसे देख लोगों की हंसी छूट जाती है। संसद में भी वह अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं और उनकी रियल लाइफ भी बहुत खुशनुमा दिखती है। कभी-कभी तो वह अपनी पर्सनल लाइफ का भी मजाक बना देते हैं। अपने मोटापे और ज्यादा खाने को लेकर वह अक्सर खुद का ही मजाक बनाते हुए दिखे हैं। अब ट्विटर पर एक बार फिर से तेमजेन ने काफी फनी पोस्ट शेयर किया है। 

लड़कियों के बीच नजर आएं बीजेपी नेता

बीजेपी नेता ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी। दरअसल, तस्वीर में वह लड़कियों के बीच अकेले खड़े नजर आ रहे हैं। 5-6 लड़कियां उनके अगल-बगल खड़ी हैं और सभी की होठों पर मुस्कुराहट है। बीच में खड़े तेमजेन इन्मा अलॉन्ग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। बीजेपी नेता ने फोटो शेयर कर लिखा- जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी है। वैसे तो मैं बड़ा Sakht Launda हूं, पर यहां मैं Pighal गया। उनका यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यूजर्स ने पूछा- शादी की बात बनी की नहीं

तेमजेन के इस पोस्ट पर खबर लिखे जाने तक 1 लाख व्यूज आए हैं। वहीं, 38 हजार लाइक्स भी मिल चुके है। लड़कियों से घिरे तेमजेन की फोटो को देख यूजर्स ने उनके खूब मजे लिए। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- सख्त लौंडे को ढेरों शुभकामनाएं। वहीं, दूसरे ने लिखा- स्माइल बड़ी चीज है। तीसरे ने लिखा- आंखें खुली हैं या हैं बंद। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में पूछा- शादी वाली बात बनी की नहीं। जबकि कई लोगों ने कहा कि आप बहुत ही हंसमुंख और खुशमिजाज इंसान हैं।

ये भी पढ़ें:

दो के साथ पहले से, अब तीसरे का भी है ऑप्शन, महिला ने कहा- दोनों पतियों के संग रहने से मेंटल हेल्थ में मिली मदद

Optical illusion: अगर दिमाग है तो बताइए इनमें से कौन सा लड़का लंबा है? 99% चांस है कि आप फेल होंगे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement