लोग पैसे कमाने और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। पैसा कमाने में अक्सर लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। फिर भी, कुछ लोग पैसे का महत्व नहीं समझते। इसका एक जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला। वीडियो में एक अरबपति अपने घर के बाहर लाखों डॉलर के कैश फेंकते हुए दिखाई दे रहा है। जाहिर सी बात है यह शख्स अपने पैसों का फालतू दिखावा कर रहा है। वीडियो देखने से यह पता चल रहा है कि उसके घर और बैंक में कैश रखने के लिए जगह कम पड़ गई होगी।
घर के बाहर पैसे फेंकते हुए नजर आया शख्स
बता दें कि, घर के बाहर कूड़े की तरह कैश को फेंकने वाला शख्स का नाम फेडर बलवानोविच है। वह एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर है। इंस्टाग्राम पर उसे 128 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। अपने अकाउंट से उसने इसी तरह के कई और भी वीडियो पोस्ट किए हैं। वह पैसे बरबाद करते हुए देखा जा सकता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में वह एक नीली नाइट रोब में नजर आ रहा है और वह अपने घर के बाहर डॉलर के बंडल उड़ाते हुए दिखाई दे रहा है। वह जिस जगह पर पैसे उड़ा रहा है, वहां पहले से ही पैसों के ढेर लगे हुए हैं। शख्स पैसों को कूड़े की तरह घर के बाहर फेंकते हुए नजर आ रहा है। पैसों को फेंकने के बाद वह शख्स अपने माथे से पसीना पोंछते हुए दिखाई दे रहा है। इससे यह समझ आ रहा है कि वह पैसों को फेंकने में ही इतना थक गया कि उसे पसीना आ गया।
पैसों की बर्बादी देख लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 9 मिलियन लोगों ने देखा और 5 लाख लोगों ने लाइक किया है। इसके अलावा शख्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ और भी वीडियो अपलोड हैं। जिनमें वह पैसे बांटते और हेलीकॉप्टर से पैसे उड़ाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में देख रहे पैसे असली हैं या नहीं इंडिया टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता। हो सकता है कि रील बनाने के लिए उसने नकली पैसों का इस्तेमाल किया हो। वीडियो को देखने के बाद पैसों का अपमान करने को लेकर लोग इस शख्स की खूब खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। कई लोगों का ये मानना है कि ये पैसे नकली ही हैं।
ये भी पढ़ें: