हमारे देश में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना आम बात है। पुलिस द्वारा लाख प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों में बार-बार लापरवाही देखने को मिलती रहती है। देश के कोने-कोने में एक के बाद एक कई हजार चालान काटे जाते होंगे। इसके बावजूद भी लोग नियमों का पालन करने में ढिलाई बरतते हैं। कई लोगों ने जुर्माना भरने की आदत बना ली है। अगर आप सड़क पर बाइक से सफर कर रहे हैं तो आप हेलमेट नहीं पहनते हैं। वहीं अगर आप कार से कर रहे हैं तो बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने की आदत होती है।
बाइक पर इतने लड़के कैसे?
अब आप सोच रहे होंगे कि हम कुछ ट्रैफिक नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो रुक जाइए। हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे वीडियो की जिसमें कुछ युवकों की लापरवाही साफ नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो-तीन बाइक सड़क पर युवा चलाते नजर आ रहे हैं। वैसे तो नियमों के मुताबिक बाइक पर सिर्फ दो लोग बैठते हैं, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपका नियमों से भरोसा उठ जाएगा। आप वीडियो में देख सकते हैं कि तीन बाइकों पर संख्या से ज्यादा लड़के बैठे नजर आ रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई
वीडियो को ध्यान से देखें तो इसमें दो स्प्लेंडर बाइक और एक बजाज है। एक स्प्लेंडर बाइक पर 6 लड़के बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी स्प्लेंडर पर 4 युवक भी बैठे नजर आ रहे हैं। साथ ही बजाज पर भी 4 बैठे हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इन युवकों ने सारे नियम तोड़े दिए हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सभी एक दूसरे का वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद सभी लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।