Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. भाभी का उजड़ा सुहाग, घर में पड़ा रहा भाई का शव, फिर भी ननद बनाती रही रील, Video शेयर कर लोगों को सिखाई दुनियादारी

भाभी का उजड़ा सुहाग, घर में पड़ा रहा भाई का शव, फिर भी ननद बनाती रही रील, Video शेयर कर लोगों को सिखाई दुनियादारी

रील का खुमार कई लोगों को ऐसा चढ़ा है कि वे गलत-सही का फर्क ही भूल बैठे हैं। हाल में कुछ ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिला।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 25, 2025 19:01 IST, Updated : Jan 25, 2025 19:01 IST
वीडियो बनाती ननद
Image Source : SOCIAL MEDIA वीडियो बनाती ननद

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। वैसे भी आज कल रील की इस दुनिया में लोग हर कभी वीडियो बनाते नजर आ जाते हैं। उन पर वीडियो शूट का सनक सवार हो जाता है। चाहे स्थिति कैसी भी और कुछ भी हो उनका वीडियो बनाने का सिलसिला कभी नहीं रुकेगा। कुछ ऐसी ही गंभीर स्थिति में एक महिला वीडियो शूट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह लोगों को दुनियादारी के बारे में बताते हुए नजर आ रही है। 

भाई की मौत पर भी महिलाओं ने बना डाला रील

दरअसल, महिला के भाई की मौत हो चुकी है। घर में उसका शव पड़ा हुआ है। भाई के शव पर उसकी पत्नी फूट-फूट कर रो रही है। भाभी के सुहाग उजड़ जाने के बाद भी महिला वीडियो बनाते नजर आ रही है। वह अपनी भाभी के साथ-साथ लोगों को यह ज्ञान दे रही है कि, "भाभी रोइए मत, ऐसे में ना जन्म का पता है और ना ही मृत्यु का पता। इंसान का कब क्या हो जाए कोई ठिकाना नहीं। सभी भाई लोग मिलकर रहो, इसी में सबकी भलाई है। ना किसी से विरोध और ना कोई विवाद।"

वीडियो देख भड़के लोग

दुनियादारी को लेकर ज्ञान बांट रही इस महिला का वीडियो सोशल साइट एक्स पर @rajgarh_mamta1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 46 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- इस देश को क्या हो गया है, Reel की चरस लोगों को कहां ले जा रही है। दूसरे ने लिखा- सामने लाश पड़ी है और ये दोनों महिलाएं कैमरे की तरफ देखते हुए रील बना रही हैं। तीसरे ने लिखा- ये रील बाज लोग ही दुख जताने के साथ-साथ रील बनाने की कला जानते हैं। 

ये भी पढ़ें:

बिना मिक्सर इस निंजा टेक्निक से बनाएं लहसुन और मिर्ची की चटनी, Video देख लोगों ने कुछ यूं किया रिएक्ट

बीवी प्रेग्नेंट ना हो इसलिए डॉक्टर ने खुद ही कर ली अपनी नसबंदी, ऑपरेशन का Video बना बताई पूरी प्रक्रिया

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement