Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: माचिस के डिब्बे की तरह रूम, रेंट 25000, शख्स ने दिखाया बेंगलुरु में कैसे होता है गुजारा

VIDEO: माचिस के डिब्बे की तरह रूम, रेंट 25000, शख्स ने दिखाया बेंगलुरु में कैसे होता है गुजारा

बेंगलुरु में एक शख्स ने अपने दोस्त के रूम का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया कि इस कमरे का रेंट 25 हजार रुपए है। वीडियो में दिख रहा कमरा इतना छोटा है कि अगर उसमें एक इंसान लेट जाए तो वह रूम भर जाएगा।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 11, 2025 13:23 IST, Updated : Feb 11, 2025 13:23 IST
दोस्त का रूम दिखाते हुए शख्स
Image Source : SOCIAL MEDIA दोस्त का रूम दिखाते हुए शख्स

आए दिन मेट्रो शहरों में घर के किराए आसमान छूते नजर आ रहे हैं। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में किराए पर रहने वाले लोगों की कमाई का एक-तिहाई हिस्सा घर का किराया देने में ही चला जाता है। नौकरी करने वालों के लिए घर का किराया एक परेशानी बन गई है। अक्सर सोशल मीडिया पर घर के किराए को लेकर तरह-तरह के पोस्ट देखने को मिलते हैं। लेकिन इन सबमें जो एक चीज कॉमन होती है, वह उनका किराया होता है। जिस पर सभी लोग बात करते आपको दिख जाएंगे।

एक इंसान के लेटने बराबर रूम

हाल में सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा ही पोस्ट वायरल हुआ है। जिसमें एक लड़का बेंगलुरु के अंदर मिलने वाले बालकनी रूम का डेमो दिखाता है। जिसमें देखा जा सकता है कि रूम इतना संकरा है कि उसमें सिर्फ एक इंसान के लेटने भर की जगह है। उस रूम की लंबाई मुश्किल से 6 फीट होगी और चौड़ाई दिखाने के लिए जब उस शख्स ने अपने दोनों बाहें फैलाई तो पूरा रूम कवर हो गया। यानी की कमरे की चौड़ाई ज्यादा से ज्यादा 3 फीट होगी। कुल मिलाकर ये कमरा एक माचिस के डब्बे की तरह ही है।

रूम का किराया 25000 रुपए

वीडियो में जब लड़के ने इस कमरे का किराया बताया तो सुनकर लोगों की आंखें ही बार आ गईं। दरअसल, इस माचिस के डब्बे की तरह मिलने वाले कमरे का रेंट 25000 रुपए महीना था। वीडियो को इंस्टाग्राम पर अभिषेक सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे देखने के बाद लोगों ने बेंगलुरु के बढ़ते किराए और सिकुड़ते रहने की जगह को लेकर तमाम टिप्पणियां की हैं। वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी निराशा जाहिर की तो वहीं, कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद यह सवाल उठाया कि मकान मालिक इतना ज्यादा किराया कैसे ले रहे हैं। क्या उन पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है।

ये भी पढ़ें:

सड़क पार कर रहा तेंदुआ दूध वाले की बाइक से टकराया, उदयपुर की यह घटना CCTV में हुई कैद, सामने आया यह खौफनाक Video

VIDEO: इस वैलेंटाइन भी नहीं मिली लड़की, कोई ना! शख्स के दिए इन टिप्स से खुद को दिलाएं गर्लफ्रेंड के होने का एहसास

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement