
सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो इस वक्त छाया हुआ है। जिसमें लड़की पुलिस थाने के सामने डांस करते हुए रील बनाते नजर आई। मामला बेगूसराय जिले के बखरी थाना का बताया जा रहा है। जहां युवती थाना परिसर में भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए और पुलिस को ललकारते हुए रील बना रही थी। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर जगह शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में युवती को भोजपुरी गाना 'तोहरा चलते सबके सिखाईब, सबके अपना शासन से, मजनुआ तोहर डरे ना पगली, पुलिस प्रशासन से' के धुन पर थाना परिसर में डांस करते हुए देखा गया।
थाना परिसर में युवती ने बनाई रील
इस वायरल वीडियो ने पुलिसिया व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। देखा जाए तो हाल ही के दिनों में क्राइम कंट्रोल को लेकर बेगूसराय की पुलिस सवालों के घेरे में रही है और भोजपुरी गाने की धुन पर रील बना रही यह युवती सरेआम पुलिस को आइना दिखा रही है। वायरल वीडियो में रील बना रही युवती बखरी थाने की ही रहने वाली है। इतना ही नहीं, वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि जब युवती रील बना रही थी, तो पीछे बैठे पुलिसकर्मी भी उसके डांस का खूब मजा लेते हुए दिख रहे थे। किसी ने भी इस लड़की को रोकने की कोशिश तक नहीं की।
वायरल वीडियो पर जांच में जुटी पुलिस को पता चली सच्चाई
गौरतलब है कि, बिहार के डीजीपी द्वारा यह सख्त निर्देश दिया गया है कि पुलिसकर्मी एवं पुलिस संसाधनों के साथ रील बनाना सख्त मना है। बावजूद इसके थाना परिसर में युवती सरेआम रील बना रही है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन जिस तरह से थाने के अंदर घुसकर युवती रील बना रही है। वह कहीं ना कहीं अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। वायरल वीडियो को लेकर एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 17 फरवरी को सोशल मीडिया पर बखरी थाना में एक युवती का रील बनते वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी जांच कराई गई है, जांच में यह बात सामने आई है कि 1 साल पहले यह वीडियो बनाया गया था। जो अब फिर से वायरल हो रहा है। युवती बखरी थाना क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली है इस मामले को लेकर बखरी डीएसपी के नेतृत्व में जांच कर आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
(बेगूसराय से संतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: