सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स को भालू अपने पंजे से नोचते हुए घसीटकर बाड़े के अंदर ले जा रहा है। इस वीडियो को उसके दोस्तों ने ही अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया। जो अब वायरल हो रहा है। विभिन्न न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना बहुत पुरानी है लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स से यह जानकारी सामने आई है कि भालू जिस शख्स को खींचकर ले जा रहा है उसका नाम नाइफम प्रोम्रेटी है। जो अपने चार दोस्तों के साथ थाईलैंड के फेत्चाबुन प्रांत में स्थित एक मंदिर में घूमने के लिए गया था। इस दौरान उन्हें एक बाड़े के अंदर भालू दिखा। जिसे देखने के लिए सभी दोस्त ठहर गए।
भालू ने शख्स पर किया जानलेवा हमला
इसी बीच नाइफम अपने हाथ में खाने को लेकर भालू को चिढ़ाने लगे। तभी भालू को गुस्सा आया और वह अपने पिछले पैरों पर खड़ा होकर नाइफम को बाड़े में खींच लिया। जिसके बाद भालू ने अपने दांतों और पंजों से शख्स पर हमला कर दिया। भालू को डराने के लिए उसके दोस्तों ने उसे डंडों से मारा और उस पर ठंडा पानी फेंका, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। भालू लगभग एक मिनट तक उस व्यक्ति को काटता और खरोंचता रहा और फिर उसे धूल भरे बाड़े में खींचने लगा। चिड़ियाघर के रखवालों में से एक आदमी बाड़े में भागकर गया और पिंजरे में बंद भालू को डंडे से पीटा, इसके बाद नाइफम के दोस्तों ने उसे बचाया।
मंदिर के ही भिक्षुओं ने भालू को पाला था
मंदिर में रहने वाले एक भिक्षु ने बताया- 'भालू अन्य प्राणियों में से एक था जिसे मंदिर में भिक्षुओं ने पाला था। वह शख्स अपने चार-पांच दोस्तों के साथ मंदिर गया था और वह भालू के साथ खेल रहा था। भालू ने उसे अंदर खींच लिया और उस पर हमला कर दिया। सूचना मिलने पर हम पहुंचे और देखा कि वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। वह अपने दोस्तों के साथ था और जानवर को खाना खिलाना चाहता था। वह भाग्यशाली था कि बच गया।'
ये भी पढ़ें:
Shah Rukh Khan से लेकर प्रभास तक बन चुका है ये लड़का, Video में देखें Makeup का कमाल