Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. नाई ने युवती के बालों में लगाई आग, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

नाई ने युवती के बालों में लगाई आग, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है लेकिन कब ये कोई नहीं जानता। आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक एक लड़की के बाल जला रहा है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Dec 22, 2022 8:42 IST, Updated : Dec 22, 2022 10:29 IST
वायरल खबर
Image Source : INSTAGRAM वायरल खबर

आपके बाल आपके लिए कितने अनमोल हैं, यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता। बालों को लेकर हर कोई गंभीर रहता है क्योंकि बालों से ही खूबसूरती बढ़ती है। ऐसे में लोग खूबसूरत दिखने के लिए बालों के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। अपने बालों पर लाखों रुपये खर्च करने के लिए तैयार होते हैं। यानी कुल मिलाकर एक बात है कि बालों को लेकर हर कोई गंभीर है। ऐसे में अगर कोई अपने बाल जलाए तो कैसा लगेगा? ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक एक युवती का बाल जला रहा है। 

बाल जलाते हुए वीडियो वायरल 

इस वायरल वीडियो में नाई एक लड़की के बाल जलाता नजर आ रहा है। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि युवक कैसे लड़की के बाल जला रहा है। युवक ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि आज कुछ तूफानी करते हैं। इस वीडियो पर अब तक 6 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और इसे 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

किसने किया वीडियो अपलोड 
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर Sahil The Hairartist ने अपलोड किया है। इस वीडियो पर यूजर्स अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि जिंदा इंसान के बाल नहीं जलाए जाते हैं। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि ये सब बकवास है, इस आउटपुट से क्या होगा? एक यूजर ने चौंकाने वाला जवाब लिखा कि मैं भी अब से सारे कस्टमर का बाल जलाऊंगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement