Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. शोक सभा में नचाई गई बार गर्ल, मृतकों को मिली ऐसी श्रद्धांजलि कि तृप्त हो गई आत्मा, देखें Video

शोक सभा में नचाई गई बार गर्ल, मृतकों को मिली ऐसी श्रद्धांजलि कि तृप्त हो गई आत्मा, देखें Video

शोक सभा में बार गर्ल का डांस, यह सुनने में भी बहु अजीब लग रहा है। भले ही हमें यह अजीब लग रहा हो लेकिन कई लोग इसे अपने कल्चर का एक हिस्सा बना चुके हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक शोक सभा में बर गर्ल को डांस करते हुए देखा जा सकता है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 13, 2025 19:00 IST, Updated : Jan 13, 2025 19:00 IST
शोक सभा में डांस करती हुई बार गर्ल
Image Source : SOCIAL MEDIA शोक सभा में डांस करती हुई बार गर्ल

आज तक आपने लोगों को खुशी के मौकों पर नाच-गाना करते देखा होगा। लेकिन इस बदलते भारत में हमारी संस्कृति भी बहुत तेजी से बदल रही है। लोग आज कल अपने प्रियजनों की मौत के बाद रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करवाने लगे हैं। मेहमानों के लिए दावत के साथ-साथ DJ की धुन पर बार गर्ल्स के डांस की भी व्यवस्था कराई जा रही है। इसी वाकये को बयां करता सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शोक श्रद्धांजली सभा में DJ पर बार गर्ल्स को नचवाया जा रहा है।

श्रद्धांजली सभा पर नचाई गई लड़की

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक परिवार के लोगों ने बड़े से हॉल में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया है। इस सभा में मृतकों को श्रद्धांजली देने के लिए मेहमान भी आए हुए हैं। सामने बने एक स्टेज पर श्रद्धांजली सभा का पोस्टर लगा हुआ है और उस पर मृतकों की तस्वीर भी छपी हुई है। स्टेज पर एक बार गर्ल बॉलीवुड गाने 'ले ले लेले मजा ले, ले ले लेले मजा ले...' पर अपनी पतली कमर लचकाते हुए डांस कर रही है। उसके इस मदहोशी भरे डांस का मजा लेने के लिए मेहमान स्टेज के सामने कुर्सी लगाए बैठे हैं और बार गर्ल के डांस का जमकर मजा लेते नजर आ रहे हैं।

वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने लिए खूब मजे

इस वडियो को इंस्टाग्राम पर @ghantaa नामक पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने वीडियो पर एक से एक मजेदार कमेंट किए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा डांस देखकर तो मरने वालों की आत्मा ही तृप्त हो गई होगी। दूसरे ने लिखा- कैसे लोग हैं, कैसे उनके संस्कार हैं, ना जाने कैसा वो शहर होगा जहां ये सब होता है। कलयुग घोर कलयुग। तीसरे ने लिखा- ये श्रद्धांजली कम रंगारंग कार्यक्रम ज्यादा लग रहा है।

ये भी पढ़ें:

साध्वी बनी अमेरिकी महिला की हिंदी सुन नहीं होगा कानों पर यकीन, कभी घूमने आईं थी हमारे देश, इतना भाया कि यहीं रह गईं

मम्मी के हाथ लग गई ई-सिगरेट, ये क्या है पूछने पर बेटी ने दिए गोल-मटोल जवाब लेकिन सपोले जैसे भाई ने खोली दी सारी पोल

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement