Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. अब तक नहीं देखा होगा इतना मजेदार प्रोटेस्ट, 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर डांस कर बांग्लादेशी छात्रों ने जताया विरोध

अब तक नहीं देखा होगा इतना मजेदार प्रोटेस्ट, 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर डांस कर बांग्लादेशी छात्रों ने जताया विरोध

बांग्लादेश में ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन जताने के लिए सपना चौधरी का गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल' बजाकर उस पर डांस किया। अब ऐसा प्रदर्शन क्यों किया गया यह आपको खबर पढ़ने के बाद ही पता चलेगा।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 12, 2024 17:15 IST, Updated : Dec 12, 2024 17:15 IST
यूनिवर्सिटी के गेट के सामने छात्रों ने किया विरोध-प्रदर्शन- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA यूनिवर्सिटी के गेट के सामने छात्रों ने किया विरोध-प्रदर्शन

अब तक आपने लोगों को अपनी मांगो को मनवाने के लिए भूख हड़ताल, मौन विरोध और तरह-तरह के विरोध प्रदर्शन करते देखा होगा। लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसे प्रोटेस्ट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे आज तक आपने कभी नहीं देखा होगा। दरअसल, ढाका विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए प्रशासन के खिलाफ लाउडस्पीकर पर गाने बजाकर नाचते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया।

'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने पर डांस कर छात्रों ने किया प्रदर्शन

विरोध-प्रदर्शन के लिए छात्र विश्वविद्यालय के गेट पर इकट्ठा हुए और यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग के सामने एक रिक्शा खड़ा कर दिया और उस पर बड़े-बड़े स्पीकर रख दिए। इसके बाद छात्रों ने हरियाणवी कलाकार और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी सपना चौधरी का हिट गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल' बजाना शुरू किया। गाने के बजते ही यूनिवर्सिटी के बाहर इकट्ठा हुए छात्र पूरे जोश में नाचने लगे। गाने का आवाज जैसे-जैसे तेज होता है, वैसे-वैसे छात्र जयकारे लगाने और चिल्लाने लगते हैं।

क्यों किया गया ऐसा विरोध-प्रदर्शन

इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे सोशल साइट एक्स पर @iSoumikSaheb नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने यह भी बताया कि आखिर यह अनोखा विरोध-प्रदर्शन क्यों किया गया। यूजर ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने अपने कुलपति से अपनी बिल्डिंग के आसपास "ध्वनि प्रदूषण" की शिकायत की थी। लेकिन कुलपति पर उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया, इसलिए कुलपति जी का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कुलपति के कार्यालय के बाहर लाउड स्पीकर लगाकर गाना बजाना शुरू कर दिया और डांस करने लगे। ताकी कुलपति जी उनकी शिकायतों का निराकरण कर सकें।

वीडियो पर लोगों ने खूब लिए मजे

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स इसे धड़ल्ले से शेयर करते नजर आएं और यूजर्स ने इस विरोध-प्रदर्शन पर खूब मजेदार कमेंट भी किए। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा- "बांग्लादेशी छात्रों द्वारा विरोध करने के लिए हरियाणवी गाने बजाना हमारी सोच से भी परे है।" दूसरे ने लिखा- "विरोध करने का यह सबसे स्मार्ट तरीका है।" तीसरे ने लिखा, "छात्रों ने अपना बदला जबरदस्त तरीके से लिया, रोज कुलपति की नींद ऐसे ही हराम करते रहो। एक दिन जरूर सुनवाई होगी।"

ये भी पढ़ें:

रील बनाने का ऐसा जुनून कि भूल बैठी अपनी बेटी, जरा भी देर होती तो पड़ जाते लेने के देने, Video देख पता चलेगा मामला

3 समंदर पार कर अपनी पसंदीदा मादा की तलाश में पहुंचा नर हंपबैक व्हेल, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement