सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन अलग-अलग वीडियो को लोग पोस्ट करते रहते हैं। उन्हीं वीडियो में से कुछ इतने अलग और अनोखे होते हैं कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर उन वायरल वीडियो को तो आप भी देखते ही होंगे। किसी वीडियो में लोग लड़ते हुए दिखते हैं तो किसी वीडियो में गजब का जुगाड़ देखने को मिलता है। वहीं कभी अतरंगी हरकत करने वालों का भी वीडियो वायरल होता है। खैर अभी इन सभी से हटके बहुत ही अलग वीडियो वायरल हो रहा है और आपने ऐसा नजारा शायद ही पहले कभी देखा होगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक घर की छत पर बंदर बैठा हुआ है। वहीं आसमान में कुछ पतंगे उड़ रही हैं। वीडियो को कुछ देर तक देखने पर यह साफ होता है कि छत पर बैठे बंदर के हाथ में भी एक पतंग का मांझा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बंदर उस मांझे को खींच रहा है और धीरे-धीरे करके के पतंग नीचे आती हुई नजर आ रही है। कुछ ही देर में बंदर पतंग को नीचे उतार लेता है और उसे अपने हाथों में पकड़ लेता है। वीडियो को शेयर करते हुए बताया जा रहा है कि बंदर पतंग उड़ा रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ये बनारस है गुरु, यहां पर बंदर भी पतंग उड़ाते हैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 79 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये बनारस है गुरु, यहां पर बंदर भी पतंग चुराते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- गजब भाई। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है।
ये भी पढ़ें-
नहीं ये न हो पाएगा! शख्स ने बाइक पर किया स्टंट, Video देख लोगों ने किया कमेंट
फेरे लेते समय दूल्हे के साथ ये क्या हो गया, Video देखकर नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी