Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. म्यूजियम घूमने आए शख्स को लगी भूख, प्रदर्शनी में लगे 98 लाख का केला खा गया और छिलका चिपका गया

म्यूजियम घूमने आए शख्स को लगी भूख, प्रदर्शनी में लगे 98 लाख का केला खा गया और छिलका चिपका गया

दक्षिण कोरिया में लीम म्यूसुम ऑफ आर्ट म्‍यूज‍ियम में घूमने आए एक स्‍टूडेंट को इस कदर भूख लगी कि वह दीवार पर प्रदर्शनी के लिए लगे केले को खा गया और उसका छिलका वहीं पर चिपका गिया। इस केले की कीमत 98 लाख रुपए बताई जा रही है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 02, 2023 11:33 IST, Updated : May 02, 2023 13:07 IST
म्यूजियम में लगे केले को खाता हुआ स्टूडेंट।
Image Source : TWITTER म्यूजियम में लगे केले को खाता हुआ स्टूडेंट।

इस पापी पेट के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता। धरती पर रहने वाले जीवों को जब भूख लगती है तो वह कैसे भी अपने लिए भोजन का प्रबंध करता है। इसके लिए वह कुछ भी कर सकता है। अगर भोजन किसी की जान मारने के बाद ही मिले तो वह उसे मारने से पीछे नहीं हटेगा। मतलब भूख इंसान से वह सबकुछ करवा सकती है जो उसने कभी सोचा भी नहीं होगा। अब आप इसी शख्स को देख लीजिए। ये बंदा म्यूजियम घूमने के लिए गया था। सुबह उसने कुछ नाश्ता भी नहीं किया था। म्यूजियम में उसे इतनी तेज भूख लगी कि वह प्रदर्शनी में लगे केले को खा गया और छिलका वहीं टेप से चिपका दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी ये वीडियो देखिए।

प्रदर्शनी के लिए लगे 98 लाख का केला खा गया शख्स 

इस वीडियो को ट्विटर पर @wannartcom नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। ट्वीट से मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के लीम म्यूसुम ऑफ आर्ट म्‍यूज‍ियम में आर्टवर्क के तौर पर एक केले को दीवार पर टेप से चिपकाया गया था। इस कलाकृकि को प्रसिद्ध कलाकार मौरिजियो कैटेलन (artist Maurizio Cattelan) ने लगाया था। इस कलाकृति को ‘कॉमेडियन’ का नाम दिया गया था। कुछ दिन पहले ही वहां एक स्टूडेंट म्यूजियम घूमने आया था और उसे इतनी तेज भूख लगी थी कि प्रदर्शनी में लगे केले को ही खा गया और उसका छिलका केले की जगह चिपका कर चला गया।

दोस्त ने घटना को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर किया शेयर

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद म्यूजियम ने दीवार पर चिपके केले के छिलके को हटाकर उसकी जगह एक नया केला रख दिया। लेकिन म्यूजियम वाले छात्र की इस हरकत से काफी दुखी हुए क्योंकि इस केले की कीमत 120000 अमेरिकी डॉलर यानी 98 लाख रुपए थी। छात्र का नाम नोह हुएन-सू बताया जा रहा है। म्यूजियम में हुए इस घटना को  नोह हुएन-सू के दोस्त ने रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

स्टूडेंट ने ऐसा करने की वजह बताई

स्थानीय मीडिया ने जब छात्र से पूछा कि ऐसी हरकत उसने क्यों किया तो छात्र ने बताया कि वह जब घर से म्यूजियम घूमने के लिए निकला था तो वह ब्रेकफास्ट नहीं कर सका था। ऐसे में म्यूजियम घूमने के दौरान उसे तेज भूख लग गई। जिसके बाद वह दीवार पर टंगे केले को खा लिया। म्यूजियम ने अपने बयान में कहा कि वह छात्र के खिलाफ हुए नुकसान का दावा नहीं करेगा। वहीं, कलाकार के निर्देश पर केले को बदल दिया गया है। 

ये भी पढ़ें:

कब्र के अंदर से निकल रहा है सोना, कंकाल पर इतने ज्वैलरी देख खोजकर्ता भी रह गए दंग

गर्लफ्रेंड रोज मारती थी, शर्म के मारे किसी से कह भी नहीं पाता, फिर एक दिन लड़की ने पार कर दी हैवानियत की सारी हदें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement