जब कोई मरता है तो घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। ऐसे में उन्हें जानने वाले लोग दुख की घड़ी में शामिल होते हैं। उस वक्त रिश्तेदारों का आना एक ताकत की तरह होता है। अगर हम आपसे कहें कि कोई शख्स अपनी मौत की झूठी खबर फैलाता है ताकि वो देख सके, मेरे मरने के बाद कितने लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं। तो क्या आपको इस खबर पर विश्वास होगा? यह खबर 100% सही है। ये खबर ब्राजील से सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी मौत की फेक खबर फैला दी।
मरने की खबर कैसे फैलाई?
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील के बाल्टाजार लेमोस नाम के युवक ने अपनी मर्जी से अंतिम यात्रा निकाली। युवक ब्राजील के कूर्तीबा का रहने वाला है। आपको बता दें कि 60 साल के एक शख्स ने फेसबुक के जरिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी। इस व्यक्ति ने इसकी पूरी प्लानिंग कर ली थी। कुछ दिन पहले फेसबुक के जरिए एक पोस्ट शेयर की गई, जिसमें लिखा गया कि लेमोस हमें छोड़कर चले गए हैं। इसके बाद अंतिम यात्रा की तारीख एक साथ बताई गई। इस खबर को सुनते ही घर पर लोगों का आना-जाना शुरू हो गया। वहीं, फेसबुक पर भी अंतिम संस्कार का वीडियो पोस्ट किया गया।
क्या कहा लेमोस ने?
इस वीडियो में अंतिम संस्कार का विजुअल चल रहा होता है तभी लेमोस सबके सामने आ जाते हैं। यह देखकर हर कोई चौंक जाता है। लेमोस ने कहा कि पिछले दो साल से मैं सैकड़ों अंतिम संस्कारों में शामिल हो चुका हूं। मैं जानना चाहता था कि मेरे अंतिम संस्कार में कौन आएगा, कौन शोक मनाएगा। इस घटना के बाद सोशल मीडिया से लेकर लेमोस की आलोचना हुई। लेमोस के दोस्तों ने कहा कि इस तरह की हरकत से इंसान आगे कभी भरोसा नहीं कर पाएगा।