आप में से कई लोग बचपन से ही वाइल्ड लाइफ के वीडियो देखते आ रहे हैं। कभी हम टीवी पर देखा करते थे लेकिन समय के साथ हम मोबाइल पर आ गए हैं। हम सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक जानवरों की लड़ाई के वीडियो देखते हैं। आज हम एक बाघ और हिरण से संबंधित एक वीडियो देखेंगे। इससे पहले हम बाघ के बारे में जान लेते हैं।
बाघ कैसे जानवर होते हैं?
बाघ न केवल बिल्ली परिवार के सबसे बड़े सदस्य हैं, बल्कि अपनी असाधारण और उल्लेखनीय शिकार क्षमताओं के लिए भी जाने जाते हैं। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि जब हम जानवरों के साम्राज्य में इक्का-दुक्का शिकारियों के बारे में बात करते हैं, तो एक नाम तुरंत सामने आता है, बाघ। बाघ एक शक्तिशाली जानवर है और उसके पास शिकार करने का अच्छा कौशल है। इसके मुख्य शिकार में हिरण, जंगली सूअर, सांभर, चीतल, दलदली हिरण, हॉग हिरण और सीकर हिरण शामिल हैं।
हिरण की लग जाती है लंका
हम आपके साथ जो वीडियो शेयर कर रहे हैं उसमें एक बाघ खुले में आराम करता नजर आ रहा है। अचानक दूसरी तरफ से दो सांभर हिरण दिखाई देते हैं और उसकी ओर चलने लगते हैं। जैसे ही वे करीब आते हैं उन्हें बाघ की मौजूदगी का एहसास होता है। वे एक पल रुकते हैं और भाग जाते हैं। वहीं वीडियो में देख सकते हैं कि उनकी आहट से बाघ भी जग जाता है। आप खुद ही सोचते हैं कि आगे क्या हुआ होगा।
मौत का दावत है ये
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो पर कई लोगों के कॉमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं कि खुद की मौत का दावत देना। एक यूजर ने लिखा कि ये डर का खौफ है। इस यूजर की बात भी सही है, कैसे हिरण डर की खौफ से देखते ही भाग जाते हैं।