आपने अक्सर देखा होगा कि आप किसी भी पर्यटन स्थल या फिर किसी चिड़ियाघर की सैर पर जाएं, तब आपका सामना उन खुराफाती बंदरों से हो ही जाता है। जो लोगों को तंग कर अपनी जिंदगी मौज से जीते हैं। आमतौर पर ये बंदर लोगों को डराकर उनसे उनका समान या फिर खाने-पीने की चीज छीन लेते हैं और फिर खुद उसका लुत्फ उठाते हैं। इतना ही नहीं कई बार तो ये बंदर घूमने आए लोगों के कीमती समानों पर भी अपना हाथ साफ कर लेते हैं। जिसे वापस पाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार तो लोगों को उनका समान वापस मिल जाता है। लेकिन कई बार बंदर उन्हें वापस नहीं लौटाते।
बंदर ने हाथ से छीन लिया ड्रिंक
इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें किसी पर्यटन स्थल पर सैर करने आई महिला के ड्रिंक पर एक बंदर ने हमला बोल दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के एक हाथ में मोबाइल फोन है, जबकि दूसरे हाथ में उसने ड्रिंक पकड़ी है। तभी अचानक से एक नन्हा बंदर उसके पास पहुंचता है और उसके बदन से होते हुए उसके हाथों पर चढ़ जाता है। बंदर को महिला के कपड़ों को पकड़कर उसके बदन पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है। हाथ पर चढ़ने के बाद वह बंदर महिला के हाथ से उसका ड्रिंक छीन लेता है और उसके हाथ पर ही बैठकर उसे मजे से पीने लगता है।
मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस घटना को लेकर पहले तो महिला घबरा जाती है फिर वह इस पल को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने लगती है। इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "बंदर ने महिला का ड्रिंक चुरा लिया।" वीडियो के शेयर किए जाने के बाद से इसे अब तक 2 लाख 16 हजार लोगों ने देखा और 1 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में तमाम लोगों ने बंदरों के कई और वीडियो भी शेयर किया है।
ये भी पढ़ें:
बिहार में ई-रिक्शा चलाते दिखी फिरंगी महिला, Video देख लोगों ने पूछा- ऐसी क्या मजबूरी रही होगी
इस शख्स के जीवन में नहीं बदला कुछ भी, बदला तो सिर्फ समय, आज भी सेम कार, वहीं ड्राइवर और एक ही पोज