
प्रकाश झा के निर्देशन में बनी आश्रम सीरीज ने पूरे देश में गजब की लोकप्रियता हासिल की है। इसके पीछे बेहतरीन कहानी, डायरेक्शन और अभिनेता बॉबी देओल का किरदार, जिसे उन्होंने बेहद ही अच्छे ढंग से निभाया है। इस सीरीज में उनका अभिनय इतना शानदार रहा कि लोगों के बीच निराला बाबा का एक अलग ही फैन बेस बन गया। रील लाइफ में तो बाबा निराला के अंधभक्त तो आपने सीरीज में देखे ही होंगे लेकिन बाबा निराला का जलवा ऐसा है कि अब रियल लाइफ में भी लोग बाबा निराला के भक्त बने हुए हैं।
बाबा निराला के भक्त ने दिखाई अपनी सच्ची श्रद्धा
हाल में एक ऐसे ही भक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बाबा निराला के लिए उसकी सच्ची श्रद्धा देखी जा सकती है। इस भक्त ने बाबा निराला के लिए अपनी श्रद्धा दिखाते हुए अपने घर और पूरी गली में जपनाम के झंडे लगा रखे हैं। इतना ही नहीं इस भक्त ने निराला बाबा का किरदार निभा रहे लॉर्ड बॉबी की तस्वीर भी अपने घर के छत पर लगा रखा है। साथ ही घर के बाहर स्पीकर रख जपनाम का टाइटल म्यूजिक भी बजा रहा है। पूरी गली जपनाम-जपनाम के झंडे से पटी पड़ी हुई है।
पूरी गली में लगे जपनाम-जपनाम के झंडे
इस पूरे नजारे को बाबा निराला के उस भक्त के दोस्त ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसे अब सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में उस भक्त के दोस्त ने बताया कि, "पूरी गली में जपनाम-जपनाम के झंडे मेरे दोस्त ने लगवा दिए हैं। वह बाबा निराला का बहुत बड़ा फैन है। साथ ही वह लॉर्ड बॉबी का भी बहुत बड़ा फैन है। आश्रम देखने के लिए भी इसने ही मुझे कहा था।" इसके बाद वह दोस्त पूरी गली की तरफ अपने कैमरे को घूमाता है और उधर का नजारा दिखाता है। कैमरे में वह उस भक्त के घर को भी दिखाता है। जिसमें उसके घर के छत पर बाबा निराला का एक बड़ा सा पोस्टर लटकता दिख रहा है। जिस पर जपनाम लिखा हुआ है। वीडियो में आगे लड़के का दोस्त कहता है कि ये वीडियो जल्द से जल्द बॉबी देओल तक पहुंचाएं ताकि उन्हें पता चल सके कि भोपाल में रिंकू नाम का एक बंदा उनका बहुत बड़ा फैन है और आपके पूरे स्वागत का प्रबंध कर रखा है, आप आ जाइए।
भक्ति या फिर PR स्टंट
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_adultgram_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कुछ लोगों ने इसे बाबा निराला का जलवा बताया तो कुछ लोगों ने इसे पीआर एजेंसी का पब्लिक स्टंट बताया।
ये भी पढ़ें: