![खाना खाते कॉन्स्टेबल पर भड़के ASP](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
आजमगढ़ का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस वीडियो में आजमगढ़ के ASP शुभम अग्रवाल एक कॉन्स्टेबल को डांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने उनके हाथ से खाने की प्लेट भी रखवा दी। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग ASP शुभम अग्रवाल की निंदा कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या नजर आ रहा है और पूरा मामला क्या है?
ASP ने कॉन्स्टेबल से क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंडाल में एक कॉन्स्टेबल खाना खा रहा है। उन्हें बुलाकर ASP शुभम अग्रवाल कहते हैं कि, 'तुम्हें यहां खाना खाने के लिए बुलाया है मैंने।' इतना सुनते ही कॉन्स्टेबल वहां से बाहर जाने लगता है। ASP उसे वापस बुलाकर प्लेट रखने के लिए कहते हैं और उसे बोलते हैं कि, 'शर्म नहीं आती बिल्कुल, ड्यूटी पर आए हैं। अभी थोड़ी देर बाद खा लेना। आ जाने दो उसके बाद खा लेना।'
यहां देखें वायरल वीडियो
वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @HateDetectors नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी कि, 'ट्रेनी IPS शुभम अग्रवाल वर्तमान में एएसपी आज़मगढ़ के पद पर तैनात हैं। उन्होंने एक कांस्टेबल को अपना दोपहर का भोजन बीच में ही छोड़कर वापस ड्यूटी पर आने का आदेश दिया। कांस्टेबल को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ आगमन से पहले VIP ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था।'
बता दें कि 13 फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट करके अपनी बात कही है। एक यूजर ने लिखा- उम्र का लिहाज़ नहीं, शर्मनाक। वहीं एक यूजर ने लिखा- इसमें ग़लत क्या है, वह उनसे कह रहा है कि जब वे सुरक्षा का काम पूरा कर लें तो बाद में खा लें।
ये भी पढ़ें-
Valentine Day के नतीजे होने लगे वायरल, बॉयफ्रेंड के साथ पकड़े जाने पर मम्मी ने चप्पल से की पिटाई
ये बनारस है गुरु! बारात में भोजपुरी गाना बजते ही डांस करने लगी विदेशी महिलाएं, Video हो रहा है वायरल