Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ऑटो चालक ने सड़क पर किया ऐसा काम, आप भी करने लगेंगे तारीफ, Video हुआ वायरल

ऑटो चालक ने सड़क पर किया ऐसा काम, आप भी करने लगेंगे तारीफ, Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऑटो ड्राइवर सड़क पर बने बड़े से गड्ढे को भरता हुआ नजर आ रहा है। उसके इस काम को देखने के बाद आप निश्चित ही उसकी तारीफ करेंगे।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Sep 09, 2024 14:51 IST, Updated : Sep 09, 2024 14:51 IST
Screen Grab
Image Source : SOCIAL MEDIA ऑटो चालक ने सड़क पर भरा गड्ढा

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर तरह का वीडियो आपको देखने को मिल जाएगा। हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ना जाने कितने ही वीडियो अप्लोड किए जाते हैं मगर कुछ ही वीडियो वायरल हो पाते हैं। सोशल मीडिया पर वही वीडियो वायरल होते हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल हो जाते हैं। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा हुआ है। वीडियो को देखने के बाद आप तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।

ऑटो चालक ने भरा सड़क का गड्ढा

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी सड़क का है जहां एक बड़ा सा गड्ढा नजर आ रहा है। इस गड्ढे को देखने के बाद एक ऑटो चालक ने फैसला लिया कि उसे वह भरेगा। और इसके बाद वह उस गड्ढे को भरने लगा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ईंट के टुकड़ों और मलबे से शख्स उस गड्ढे को भरता हुआ वीडियो में नजर आया है। शख्स के इस अच्छे काम ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया और वायरल वीडियो के देखने के बाद लोगों ने उसकी तारीफ भी की है। लोगों का रिएक्शन जानने से पहले आप एक बार उस वायरल वीडियो को देख लीजिए।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इस आदमी के लिए बहुत सम्मान है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2.7 मिलियन लोगों ने देख लिया है और 1 लाख 12 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये ऑटो वाला नहीं इंसानियत वाला है। दूसरे यूजर ने लिखा- धर्म से बड़ा इंसानियत होता है। तीसरे यूजर ने लिखा- हमें ऐसे और लोगों की जरूरत है। एक अन्य यूजर ने लिखा- मकसूद भाई तूम बहुत अच्छा काम करते हो।

ये भी पढ़ें-

Video: फोन में खोए हुए सड़क पर चल रहा था शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा जिसे कभी भूल नहीं पाएगा

कुर्सी बेचने का ऐसा तरीका कभी नहीं देखा होगा, Video सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement