Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'और लड़ो, समाप्त कर दो एक दूसरे को', दिल्ली के चुनावी नतीजे देख CM उमर अब्दुल्ला का रिएक्शन

'और लड़ो, समाप्त कर दो एक दूसरे को', दिल्ली के चुनावी नतीजे देख CM उमर अब्दुल्ला का रिएक्शन

दिल्ली चुनावी नतीजों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सीएम उमर अबदुल्ला का रिएक्शन सामने आया है। जिसमें वे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को पर तंज कसते हुए उन्हें एक संदेश दिया है। अब्दुल्ला ने ये संदेश सोशल साइट एक्स पर एक ट्वीट के जरिए दिया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 08, 2025 10:44 IST, Updated : Feb 08, 2025 10:55 IST
उमर अबदुल्ला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
Image Source : SOCIAL MEDIA उमर अबदुल्ला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

दिल्ली चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत के आंकड़े को भी पार कर चुकी है। दिल्ली में मिल रही करारी शिकस्त को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को रोस्ट करते हुए सोशल साइट एक्स पर एक GIF पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा- "और लड़ो"। 

आप और कांग्रेस को उमर अब्दुल्ला का संदेश

उमर अब्दुल्ला ने जो GIF पोस्ट शेयर किया है, वह महाभारत सीरियल का एक छोटा सा क्लिप है, जिसमें एक ऋषि-मुनि "और लड़ो, जी भर के लड़ो, समाप्त कर दो एक दूसरे को।" कहते हुए दिख रहे हैं। GIF के टेक्स्ट में भी यहीं बात लिखी गई है। इस संदेश को उमर अब्दुल्ला ने अपने पोस्ट में रेखांकित किया है। 

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा लगभग 50 सीटों पर जीत हासिल करते हुए नजर आ रही है। जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी दफ्तर में जश्न भी शुरू हो गया है। भाजपा नेताओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

कांग्रेस ने बिगाड़ा 'आप' का खेल 

मालूम हो कि, दिल्ली में गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ने के बावजूद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ने का फैसला किया। दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर हमला करने से भी नहीं चूके, यहां तक ​​कि एक-दूसरे पर भाजपा की "बी-टीम" होने का आरोप भी लगाया। हरियाणा में कांग्रेस को मिली करारी हार के बावजूद दोनों दलों ने अपने अतीत से कुछ नहीं सीखा और गठबंधन न करने का फैसला किया। 

हरियाणा वाली गलती दोबारा दोहराई गई

बता दें कि, हरियाणा में कांग्रेस की जीत की उम्मीद सबसे ज्यादा थी, लेकिन सत्ता विरोधी लहर होने के बावजूद एक बार फिर से भाजपा ने जीत का परचम लहराया। इसकी एक वजह यह भी थी कि उस चुनाव में भी कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया था। अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली पार्टी ने राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से कम से कम आधा दर्जन सीटों पर कांग्रेस का खेल बिगाड़ा था। 

कांग्रेस को आखिरकार सिर्फ 37 सीटों पर ही जीत मिल पाई थी।

ये भी पढ़ें:

केजरीवाल के लिए दिखा बचपन का प्यार, समर्थन देने कि लिए बच्चा पहुंचा 'आप' मुखिया के घर

Delhi Election Result से पहले सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स ले रहे 'AAP' के मजे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement