
रील का खुमार आजकल लोगों के सिर इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि लोगों में कोई लाज-लिहाज अब बचा ही नहीं। जब भी मौका मिले लोग बस कैमरा निकालकर शुरू हो जाते हैं। इन्हें ना तो किसी जगह और ना ही किसी परिस्थिति की परवाह होती है। अब आप इन आंटी जी के वीडियो को ही देख लीजिए। जहां आंटी ने भक्ति के मौके पर भी रील बनाना जरूरी समझा। फिलहाल आंटी का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों को यह बिल्कुल समझ नहीं आया कि आखिर आंटी ये कौन सी पूजा कर रही हैं।
भगवान के सामने ही आंटी करने लगीं डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घर में पूजा की तैयारी हो चुकी है। पूजा-पाठ के लिए सत्यनारायण भगवान की चौखट को केले के पत्ते से सजाया गया है। देखने से ऐसा लग रहा है, जैसे इस घर में भगवान सत्यनारायण की कथा हुई है। वहीं पूजा स्थल के पास आस-पड़ोस की महिलाएं और रिश्तेदार बैठी हुईं हैं। तभी अचानक से एक आंटी कैमरे के सामने भोजपुरी गाने पर डांस करना शुरू कर देती हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बजते हुए सुनाई दे रहा है। आंटी को अपनी साड़ी के पल्लू को कमर में लपेटकर नाचना शुरू कर दिया। डांस के दौरान वे खूब अपनी कमर लचका रही हैं। वहीं, आस-पास बैठे लोग उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हैं और उनके डांस का लुत्फ उठा रहे हैं।
पूजा में इस तरह के डांस का क्या मतलब?
वीडियो में जो आंटी दिख रही हैं, उनका नाम संगीता मिश्रा है। जो एक कंटेंट क्रिएटर हैं। उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर उनके प्रोफाइल पर हमने नजर डाली तो इस तरह के ही कई और वीडियो देखने को मिले। प्रोफाइल देखने से यह पता चलता है कि शायद डांस करना आंटी की फेवरेट हॉबी है। इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आंटी को फेमस होने से कोई नहीं रोक सकता। दूसरे ने लिखा- चाची ने तो पूरा माहौल बना दिया। तीसरे ने लिखा- शर्म आनी चाहिए ऐसे लोगों को जो भगवाने के सामने इस तरह की अश्लीलता फैला रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
'शतक से पहिले कोहली भइया ना रुकिहें', कल का मैच भोजपुरी में नहीं देखा तो फिर कुछ नहीं देखा