हमारे देश में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। हर गली और मोहल्ले में आपको एक या दो लोग ऐसे मिल ही जाएंगे जिनका दिमाग जुगाड़ के मामले में काफी तेज चलता है और उनके जुगाड़ को देखने के बाद लोग हैरान भी हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप हर दिन ऐसे जुगाड़ के वीडियो तो देखते ही होंगे। अभी भी एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है और उसे देखने के बाद आपका हैरान होना तय है। आइए फिर आपको इस अनोखे जुगाड़ के बारे में बताते हैं।
आंटी का जुगाड़ तो गजब का है
आप सभी ने कभी न कभी मॉप बकेट को तो देखा ही होगा। यह वो बकेट होता है जिसका इस्तेमाल पोछा के लिए किया जाता है। घर में पोछा लगाने के बाद इस बकेट में उसे डालकर साफ किया जा सकता है और फिर गंदे पानी को आप फेंक सकते हैं। इस मॉप बकेट का इस्तेमाल एक महिला ने गीले कपड़े से पानी को निचोड़ने के लिए किया। वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला बारी-बारी कपड़े को उस बकेट में डालती है और उसके इस्तेमाल से पानी को निचोड़ रही है। एक बार आप भी उस वायरल वीडियो को देखिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Arunk750 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'वाशिंग मशीन खराब हो जाए तो कपड़ा सुखाने का नया तरीका।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जुगाड़ ही आविष्कार ही जननी है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये भी बढ़िया है। तीसरे यूजर ने लिखा- हमारे भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा- गजब का तरीका लगाया है।
ये भी पढ़ें-
हबीबी ये क्या हुई! 2 पहियों पर दौड़ती कार पर चाय की चुस्की लेते दिखे शेख, Video हुआ वायरल
रनअप से लेकर बॉलिंग एक्शन तक, सब कुछ सेम टू सेम, पाकिस्तान के इस जसप्रीत बुमराह का Video देखा आपने