सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मनोरंजन का एक बहुत अच्छा साधन है। इंस्टाग्राम, फेसबुक या फिर ट्विटर, आप इनमें से जिस भी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हो, सभी जगह आपको ऐसे वीडियो और पोस्ट मिल जाएंगे जो आपका अच्छा-खासा मनोरंजन कर देंगें। हर दिन सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और पोस्ट वायरल होते रहते हैं। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग शख्स अपनी रोमैंटिक शायरी बोल रहा है और उसकी शायरी सुनने के बाद आप निश्चित तौर पर उनकी तारीफ करेंगे।
ऐसी शायरी सुनी है आपने?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुर्ता पहने हुए एक बुजुर्ग शख्स ने नजर आ रहे हैं। वो एक के बाद एक करके ऐसी शायरियां बोलते हैं जिन्हें सुनकर इंसान का मूड फ्रेश हो जाएगा। वो पहली शायरी सुनाते हुए कहते हैं, 'लाल-लाल गाल पर जो देख लिया तिल रे, गोरे-गोरे कदमों पर फेंक दिया दिल रे।' इसके बाद वो और भी शायरियों सुनाते हैं। वो कहते हैं, 'गोरे-गोरे बलमा ने देखा हंस-हंस के, प्रेम-रोग जाल से बेचार मरी फंस के।' उनकी तीसरी शायरी कुछ इस तरह है कि, 'सैर दिल्ली का करता हूं मगर दिलदार नहीं मिलती है, ताजमहल बनाना चाहता हूं मगर मुमताज नहीं मिलती है।'
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 27 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- वाह वाह कौन कहता है कि बुढे़ इश्क नहीं करते। दूसरे यूजर ने लिखा- जियो चचा। तीसरे यूजर ने लिखा- 1950 वाला छपरी।
ये भी पढ़ें-
कुछ इस तरह इंसान को मिलता है उसके कर्म का फल, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल