Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. From Assam to UK: 'ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट' में चमका असम का तारा, 8 साल की बच्ची ने मचाया गर्दा, देखें Video

From Assam to UK: 'ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट' में चमका असम का तारा, 8 साल की बच्ची ने मचाया गर्दा, देखें Video

एक 8 साल की बच्ची जिसका नाम बिनीता छेत्री है उसने ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट में अपना ऐसा टैलेंट दिखाया कि देखने वाले देखकर दंग रह गए। अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर असम के मुख्यमंत्री ने खुद शेयर किया है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Mar 03, 2025 18:42 IST, Updated : Mar 03, 2025 18:42 IST
Screen Grab
Image Source : SOCIAL MEDIA असम की 8 साल की बच्ची ने BGT में दिखाया अपना टैलेंट

हमारे देश में टैलेंटे की कमी नहीं है। आपको हर राज्य, हर शहर और हर मोहल्ले में कुछ लोग ऐसे मिल ही जाएंगे जिनमें गजब का टैलेंट छिपा हुआ है और ये टैलेंट अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए हम सभी के सामने आते भी रहते हैं। कभी स्टेशन पर गाना गाते इंसान का वीडियो वायरल होता है तो कभी किसी दूसरी जगह पर अपना टैलेंट दिखाने वाले बच्चे का वीडियो वायरल हो जाता है। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिला। वीडियो को खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। यह वीडियो एक 8 साल की बच्ची का है जिसने ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट में अपना गजब का टैलेंट दिखाया है।

वायरल वीडियो में क्या कुछ दिखा?

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें सबसे पहले तो नजर आता है कि बच्ची अपना परिचय देती है। इसके बाद वो उससे पूछते हैं कि वो इस प्लेटफॉर्म पर क्यों आई तो इसके जवाब में वो बताती है कि ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट उसका ड्रीम स्टेज है और वो उसे जीतना चाहती है और साथ में वो एक पिंक प्रिंसेस हाउस खरीदना चाहती है। इसके बाद वो अपने डांस दिखाती है। उसके मूव्स देखने के बाद सभी जज और ऑडियंस, सभी हैरान हो जाते हैं कि इतनी छोटी बच्ची ऐसा कमाल कैसे कर सकती है। बच्ची के परफॉर्मेंस के बाद सभी उसकी तारीफ करते हैं और उसको सेलेक्ट भी करते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे शेयर करते हुए CM हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, 'असम से UK तक: असम की प्रतिभा ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट में चमकी। छोटी बिनिता छेत्री ने BGT के जजों को 'Awww' कहने पर मजबूर कर दिया क्योंकि उसने एक दमदार प्रदर्शन किया और अगले दौर में पहुँच गई। मेरी शुभकामनाएँ उस छोटी बच्ची को और उम्मीद है कि वह एक पिंक प्रिंसेस हाउस खरीदने में सक्षम होगी।'

आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया वीडियो

इसी वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने मंडे मोटिवेशन के तौर पर वीडियो को शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सिर्फ़ 8 साल की। विश्व स्तरीय। दृढ़ इच्छाशक्ति, क्योंकि अपने शरीर पर इस तरह की महारत केवल गहन अभ्यास से ही आती है और अपनी महत्वाकांक्षा पर अटूट ध्यान के साथ, भले ही वह सिर्फ़ एक ‘पिंक प्रिंसेस हाउस’ ही क्यों न हो। ये मेरी #MondayMotivation है।'

ये भी पढ़ें-

इतनी सुंदर दुल्हन और मुंह में गुटखा, वायरल Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान

इससे ज्यादा स्मार्ट चोरी आज तक नहीं देखी होगी, Video सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement