Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'बाघ का करेजा, देके ऊपर वाला भेजा', असम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पकड़ा 17 फीट लंबा और 100 किलो का अजगर - VIDEO

'बाघ का करेजा, देके ऊपर वाला भेजा', असम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पकड़ा 17 फीट लंबा और 100 किलो का अजगर - VIDEO

असम यूनिवर्सिटी के सिल्चर कैंपस में गर्ल्स हॉस्टल के पास एक विशालकाय अजगर दिखा। जिसके बाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने उस अजगर को पकड़ लिया और उसे वन विभाग को सौंप दिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 24, 2024 11:20 IST, Updated : Dec 24, 2024 11:20 IST
विशालकाय अजगर को हाथों में उठाए छात्र
Image Source : SOCIAL MEDIA विशालकाय अजगर को हाथों में उठाए छात्र

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक खौफनाक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लड़कों को उनके हाथों में एक विशालकाय अजगर के साथ देखा जा सकता है। अजगर इतना खौफनाक और विशालकाय है कि उसे देख किसी की भी हालत खराब हो सकती है। वायरल वीडियो को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आए हैं। जिनमें बताया गया है कि यह मामला असम यूनिवर्सिटी के सिलचर कैंपस का है। जहां के छात्रों ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर इस विशालकाय अजगर को पकड़ा है।

असम विश्वविद्यालय परिसर में घुसा 100 किलो वजनी अजगर

अजगर 17 फीट लंबा और 100 किलोग्राम वजनी बताया जा रहा है। जिसे पहली बार 18 दिसंबर को असम विश्वविद्यालय परिसर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास देखा गया था। इस विशालकाय अजगर को देखने के लिए कैंपस के छात्र और स्थानीय लोग इकट्ठा हुए थे। जिसके बाद जानकारी मिलते ही पूरी यूनिवर्सिटी में दहशत का माहौल छा गया। कॉलेज कैंपस में अजगर के घुसने की सूचना बराक घाटी वन्यजीव प्रभाग को दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर यूनिवर्सिटी के छात्रों की मदद से उस अजगर को पकड़ा।

यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पकड़ा विशालकाय अजगर

बराक घाटी वन्यजीव अधिकारियों ने बाद में इस बात की पुष्टि की कि अजगर को सुरक्षित रूप से उसके उपयुक्त आवास में स्थानांतरित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अजगर यूनिवर्सिटी में एक बड़ी सी बकरी को खाने के बाद वापस जंगल की ओर जा रहा था, तभी उसे देखा गया। जिसके बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने उस अजगर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और उसे वन विभाग को सौंप दिया। अजगर के रेस्क्यू वाले वीडियो को सोशल साइट X पर प्रियंका रॉय नाम की यूजर ने अपने अकाउंट @Priyanka2110118 से शेयर किया है।

ये भी पढ़ें:

पंक्चर बना रहा था मेकैनिक, अचानक टायर फटा और उड़ गया अब्दुल, हादसे का Video देख सन्न रह गए लोग

चाय में बटर मिलाकर 50 रुपए में देती है ये लड़की, Video देख भड़के लोग, बोले- सब्जी भी काटकर डाल देतीं दीदी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement