आपके पास कोई चार पहिया वाहन हो या फिर कोई दो पहिया वाहन हो, उनको चलाते समय बनाए गए नियमों का पालन करना आवश्यक है। मगर कई लोग ऐसे होते हैं जो इन नियमों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और इनका पालन किए बिना सड़क पर अपनी वाहन को लेकर निकल जाते हैं। इसके बाद पुलिस या ट्रैफिक पुलिस उन्हें रोकता है, तो उनसे बहस करने लगते हैं। ऐसी ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी स्कूटी से कहीं जा रहा होता है मगर उसने हेलमेट नहीं पहना होता है जिस कारण ट्रैफिक पुलिस वालों ने उसे रोक लिया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस वाले उसकी स्कूटी से चाभी निकालने लगते हैं जिसका शख्स विरोध करने लगता है। ट्रैफिक पुलिस वाला उसकी चाबी निकाल लेते हैं जिसे वापस लेने के लिए शख्स उसके हाथ को दांत काटने लगता है। पूरे वीडियो में दोनों के बीच बातचीत स्थानीय भाषा में हो रही है। वीडियो को देखने के बाद केवल इतना समझ में आता है कि शख्स कहता है, उसे अर्जेंट अस्पताल जाना है।
यहां देखें वायरल वीडियो
लोगों ने वीडियो देखकर क्या कहा?
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है। यूजर ने वीडियो शेयर करके बताया कि हेलमेट को लेकर ट्रैफिक पुलिस और शख्स के बीच बहस हुई। यह वीडियो बेंगलुरु का है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 86 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एख यूजर ने लिखा- ये तो बच्चो की तरह काट रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- अर्जेंट हॉस्पिटल जाना है इसको, दर्द की अपनी भाषा होती है। वहीं एक यूजर ने लिखा- काट रहा है ये तो।
ये भी पढ़ें-
अरे ये क्या दिख गया! पुल पर फंसा हुआ दिखा प्लेन, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल