इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूरी तरह से महाकुंभ के वीडियो और फोटो से भरा हुआ है। कभी खूबसूरत साध्वी से जुड़ा हुआ वीडियो वायरल हो रहा है तो कभी वहां माला बेचने पहुंची लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। कभी विदेशी महिला श्रद्धालु की फोटो वायरल हो रही है तो कभी साधु संतों का वीडियो वायरल होता है। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं तो फिर आप हर दिन इन वीडियो को देखते ही होंगे। आप यह तो जानते ही होंगे कि महाकुंभ में बहुत भीड़ होती है और ऐसे में लोगों के खोने का बहुत डर होता है। एक शख्स ने खोने से बचने के लिए एक गजब का जुगाड़ खोज निकाला है। उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी महाकुंभ चल रहा है और कई सारे लोग इसमें बस इसलिए जाने से डरते हैं कि भीड़ में वो कहीं खो न जाए। आपको भी शायद इस बात का डर हो। लेकिन एक शख्स ने इसका भी जुगाड़ खोज निकाला जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स आगे चल रहा है और उसके पीछे परिवार वाले और रिश्तेदार नजर आ रहे हैं। वो खो न जाए इसलिए सभी को एक रस्सी से बांधा हुआ है मतलब एक रस्सी के अंदर सभी लोग साथ में चल रहे हैं। यह बहुत ही गजब का जुगाड़ है और इसलिए वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @GaurangBhardwa1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भारत एक जुगाड़ प्रधान देश है, पूरे परिवार को रस्सी से बांध लिया ताकि महाकुंभ में खो न जाए।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 42 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- सही किया है, ये लेडीज लोग इधर उधर निकल लेती हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- ये आदमी इतनी सारी औरतों को संभाल रहा है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये टेक्निक इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए। चौथे यूजर ने लिखा- अब तो जुगाड़ में भी परिवार वाले साथ नहीं छोड़ते, कुंभ में खोने की चिंता ही नहीं रही।
ये भी पढ़ें-
क्या सच में 16 जनवरी को पूरी दुनिया में नहीं चलेगा इंटरनेट? जानिए वायरल दावों की सच्चाई
ये सीन तो कहीं देखा-देखा लगता है, वायरल Video देखकर आपको भी याद आ जाएगी फिल्म