
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए और किस वीडियो में क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन न जाने कितने ही वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते हैं और उन्हीं वीडियो में से जो सबसे यूनिक या फिर ध्यान खींचने वाले होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम तरह के वायरल वीडियो देखे ही होंगे। कभी जुगाड़ का तो कभी लड़ाई का तो कभी खतरनाक स्टंट करने वालों का वीडियो वायरल होता है। वहीं कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है और हंसी भी आती है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने कभी फिल्मों में देखा होगा कि शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन एक रस्म निभाते हैं जिसमें एक थाली में दूध और उसके अंदर अंगूठी डाली जाती है। जो पहले उस अंगूठी को निकाल लेता है, उसकी जीत होती है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें यही खेल होते हुए नजर आ रहा है मगर वीडियो आपको हैरान कर देगा। दूल्हा-दुल्हन के आगे एक थाल में दूध के अंदर अंगूठी डालकर रख दिया है और दोनों उसे निकालने का प्रयास कर रहे हैं। मगर यह रीति रिवाज कम और जंग ज्यादा लग रहा है जो दोनों के बीच में चल रही है। एक बार आप भी वीडियो को देखिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @AsurOfficial_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'पूरा परिवार डरा हुआ है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसे कौन करता है। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत ज्यादा डर का माहौल है। तीसरे यूजर ने लिखा- खतरनाक शो दिखा दिया। चौथे यूजर ने लिखा- ऐसा नहीं करना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- इनको देखकर कोई भी डर जाए।
ये भी पढ़ें-
एक गलती और सीधा यमराज से मीटिंग! ट्रेन की गेट पर लटककर लड़की ने बनाई रील, हो गई वायरल
शराब के दामों में 50% की भारी छूट! दुकान पर लगा पोस्टर और पहुंच गए लोग, Video वायरल