Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: ताऊ ने न जाने कौन सी जड़ी-बूटी सूंघ ली, लगातार 6 मिनट तक लड़की के साथ कूद-कूद कर करते रहे डांस

VIDEO: ताऊ ने न जाने कौन सी जड़ी-बूटी सूंघ ली, लगातार 6 मिनट तक लड़की के साथ कूद-कूद कर करते रहे डांस

हरियाणवी डांसर अन्नू चौधरी के साथ इस ताऊ का वीडियो नहीं देखा तो कुछ भी नहीं देखा। वीडियो में अन्नू चौधरी सासरे ना जाऊंगी गाने पर परफॉर्म कर रही हैं और उनके साथ असली मजमा लूटने के लिए एक ताऊ स्टेज पर कूद कर पहुंच जाते हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 19, 2024 12:27 IST, Updated : May 19, 2024 12:27 IST
स्टेज पर डांस करते ताऊ और अन्नू चौधरी
Image Source : SOCIAL MEDIA स्टेज पर डांस करते ताऊ और अन्नू चौधरी

सोशल मीडिया पर अक्सर डांस के वीडियो वायरल होते रहेत हैं। कई वीडियो तो बेहद ही मजेदार होते हैं जिन्हें देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। कुछ डांस के वीडियो में आपने देखा होगा कि किसी रंगारंग कार्यक्रम में डांसर नाच रही होती है। इसी बीच दर्शकों में से कोई एक उछल कर स्टेज पर पहुंच जाता है और पूरी महफिल में समां बांध देता है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यकीन मानिए ऐसा वीडियो शायद ही आपने कभी देखा होगा। 

अन्नू चौधरी के साथ ताऊ ने जमा दिया रंग

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरियाणवी रागनी के मंच पर हरियाणा की मशहूर डांसर अन्‍नू चौधरी स्टेज पर अपना परफॉर्मेंस देने के लिए खड़ी हैं। इससे पहले कि वह अपना डांस शुरू करतीं, तभी एक ताऊ उछलकर स्टेज पर पहुंच जाते हैं और फिर डांसर अन्नू चौधरी के साथ लगातार साढ़े 6 मिनट तक डांस करते रहते हैं। डांस के दौरान ताऊ की फुर्ती देखते बन रही है। आप देख सकते हैं कि अन्‍नू चौधरी एक नीले रंग के चमकदार सूट में स्‍टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। वह हरियाणवी लोकगीत 'सासरे ना जाऊंगी जमाई तेरा यार सै' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। जैसे ही वह स्‍टेज पर आती हैं, पीछे से सफेद धोती-कुर्ता और पगड़ी पहने एक ताऊ भी कूदते मंच पर पहुंच जाते हैं और इसके बाद वह अन्नू चौधरी के साथ कूद-कूदकर डांस करने लगते हैं। ताऊ का डांस देख गांव के लोग उनके कायल हो जाते हैं और डांसर अन्नू चौधरी से ज्यादा वह चर्चा का केंद्र बन जाते हैं। गांव के सभी लोग अपने मोबाइल के कैमरे में उनका वीडियो कैद करने लगते हैं तो कई लोग ताऊ के लिए तालियां बजाते हुए दिखते हैं। 

लोगों ने कमेंट कर ताऊ के खूब लिए मजे

इतनी उम्र में भी ताऊ की इस फुर्ती को देख लोग दंग रहा गए। कई लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए पूछ रहे हैं कि न जाने ताऊ ने कौन सा च्यवनप्राश खा लिया है जो अभी भी इतने जोश के साथ डांस कर रहे हैं। ऐसे ही कई अन्य लोगों ने खूब मजेदार कमेंट किया और ताऊ के खूब मजे लिए। वायरल हो रहे इस वीडियो को यूट्यूब पर गोला म्‍यूजिक देहाती रसिया नाम के चैनल से शेयर किया गया है। जिसे 6 मिलियन लोगों ने देखा और 15 हजार लोगों ने लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

VIDEO: डॉली चायवाला को छोड़िए अब मिलिए पप्पू चायवाला से, हवा में दूध उछालकर दिखाता है करतब फिर बनाता है मस्त चाय

बाइक है या लेमोजीन! आज तक नहीं देखी होगी इतनी बड़ी मोटरसाइकिल, एक साथ बैठ जाएंगे सात लोग, Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement