
सोशल साइट एक्स पर भारत के जाने-माने उद्योगपति काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर प्रभावशाली लोगों की तस्वीरें शेयर कर उनकी तारीफ में कुछ पंक्तियां लिखते हैं। लोगों को उनके व्यक्तित्व से परिचय करवाते हैं। इसी कड़ी में आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स हैंडल से इस बार अमेरिका के FBI चीफ काश पटेल की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने काश पटेल की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'FBI के नए निदेशक काश पटेल! देखने से ही लग रहा है कि इस आदमी से कोई पंगा लेने की हिमाकत कर सकता है।'
आनंद महिंद्रा का ये पोस्ट हुआ वायरल
महिंद्रा का यह पोस्ट वायरल हुआ तो लोग भी कमेंट कर अपनी बात रखने लगे। इसी बीच कई लोगों ने मजाकिया कमेंट्स भी किए। उनमें से ही एक हर्षित नाम के यूजर ने उनके पोस्ट पर कहा कि, 'इन्हें भी एक थार गिफ्ट कर दीजिए सर।' बंदे के इस कमेंट को देख आनंद महिंद्रा ने भी इस पर रिप्लाई देते हुए कहा- "हम्म्म..., थार के लायक तो लगता है ये शख्स।" आनंद महिंद्रा के इस जवाब ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया।
कई जानी-मानी हस्तियों को थार गिफ्ट कर चुके हैं महिंद्रा
बता दें कि, आनंद महिंद्रा ने इससे पहले भी कई जानी-मानी हस्तियों को अपनी कंपनी की गाड़ियां गिफ्ट कर चुके हैं। हाल में ही उन्होंने बिना हाथों वाली भारतीय महिला तीरंदाज शीतल देवी को महिंद्रा की स्कॉर्पियों-एन कार गिफ्ट की थी। इसके अलावा उन्होंने भारत के बल्लेबाज सरफराज खान के पिता नौशाद खान को भी महिंद्रा की थार गाड़ी गिफ्ट की थी। मालूम हो कि काश पटेल को FBI के निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपने कर्तव्य के लिए भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी।
ये भी पढ़ें:
पति की Ex गर्लफ्रेंड को पत्नी ने बुलाया, एनिवर्सरी पर ऐसा सरप्राइज गिफ्ट पाकर खुशी से झूम गया हसबैंड