Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Kalki फिल्म की Bujji Car में बैठे आनंद महिंद्रा, 6000 किलो की कार का लिया टेस्ट ड्राइव, देखें स्वैग से भरा ये Video

Kalki फिल्म की Bujji Car में बैठे आनंद महिंद्रा, 6000 किलो की कार का लिया टेस्ट ड्राइव, देखें स्वैग से भरा ये Video

कल्कि फिल्म रिलीज होने वाली है लेकिन उससे पहले फिल्म से ज्यादा चर्चा इसमें दिखने वाली कार की हो रही है। कार का नाम बुज्जी है, जो एक AI इंटरफेस इलेक्ट्रिक कार है। हाल में आनंनद महिंद्रा इस कार को चलाते हुए देखे गए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jun 15, 2024 11:59 IST, Updated : Jun 15, 2024 11:59 IST
बुज्जी कार चलाते हुए दिखे आनंद महिंद्रा
Image Source : SOCIAL MEDIA बुज्जी कार चलाते हुए दिखे आनंद महिंद्रा

तेलुगु फिल्म Kalki 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को नाग अश्विन रेड्डी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में फेमस एक्टर प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में अब तक जो चीज सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रही, वह एक कार है। फिल्म में इस कार का नाम बुज्जी है। हाल में ही फिल्म के प्रोमोशन के लिए एक इवेंट किया गया। जिसमें एक्टर प्रभास इस खास बुज्जी कार से एन्ट्री लेते हैं। फिल्म में यह कार एक AI इंटरफेस इलेक्ट्रिक कार है, जो तीन पहियों पर चलती है। बु्ज्जी कार के सामने आते ही इस कार की चर्चा सोशल मीडिया पर चारो तरफ होने लगी है। 

आनंद महिंद्रा ने चलाई बुज्जी कार

हाल में ही इस कार को चेन्नई की सड़कों पर देखा गया था। अब इस कार को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा चलाते हुए नजर आए। दिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह बुज्जी कार के अंदर बैठकर टेस्ट ड्राइव लेते हुए नजर आ रहे हैं। आनंद महिंद्रा ने इस कार को मुंबई स्थित महिंद्रा टॉवर के परिसर में थोड़ी दूर तक चलाया। कार के चलाने के बाद उन्होंने फिल्म के निर्देशक नागा अश्विन रेड्डी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत में ऐसी ऐतिहासिक सांइस फिक्शन फिल्म बनाने के लिए शाबाश। महिंद्रा ने इस कार को चलाते हुए पल का वीडियो अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। वीडियो का टाइटल है - Bujji Meets Anand Mahindra. जिसे खबर लिखे जाने तक 7 लाख लोगों ने देखा और 16 हजार लोगों ने लाइक किया है।  

6000 किलो है कार का वजन

बुज्जी कार एक कस्टमाइज्ड इलेक्ट्रिक कार है। जिसे महिंद्रा और जयेम ऑटोमोटिव्स ने मिलकर बनाया है। इस कार में 34.5 इंच के टायर लगाए गए हैं। जिसे CEAT टायर्स द्वारा विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है। कार का वजन 6000 किलो यानी 6 टन है। इस इलेक्ट्रिक कार में 47 KWH की क्षमता वाली बैटरी लगाई गई है। कार में लगाया गया मोटर 94 KW का पावर और 9800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ये भी पढ़ें:

टक्कर खाकर पलट गई कार, हादसे के बाद ड्राइवर का स्वैग देख लोग बोले - गाड़ी रजनीकांत चला रहे थे क्या

सांप को गाजर-मूली की तरह चबा गई ये लड़की, सिर्फ मजबूत दिल के लोग ही देख पाएंगे ये Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement