Monday, March 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'पेंशन लेने की उम्र में सैलरी ले रहे हैं ताऊ', बुढ़ापे को रंगीन बनाने के लिए शख्स ब्याह लाया नई-नवेली दुल्हनिया

'पेंशन लेने की उम्र में सैलरी ले रहे हैं ताऊ', बुढ़ापे को रंगीन बनाने के लिए शख्स ब्याह लाया नई-नवेली दुल्हनिया

जिस उम्र में इंसान अपने पोते-पोतियों के साथ खोलता है, उस उम्र में एक ताऊ अपने बुढ़ापे को अपनी जवानी से भी ज्यादा रंगीन बनाने पर तुले हुए हैं। ऐसे में वे अपने से बहुत ही कम उम्र की लड़की के साथ शादी करने का फैसला लेते हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 09, 2025 12:04 IST, Updated : Mar 09, 2025 12:04 IST
सात फेरे लेते ताऊ
Image Source : SOCIAL MEDIA सात फेरे लेते ताऊ

शादी करने की जो सही उम्र होती है वह आमतौर पर 21-35 साल तक होती है। इसके बाद जो शादियां होती हैं, वह काफी लेट होती हैं। लेकिन इस दौर में कई लोग ऐसे भी हैं जो बुढ़ापे में भी शादियां कर रहे हैं। आपको ऐसे तमाम लोग मिल जाएंगे, जो अपने बुढ़ापे में भी जवानी के फुल मजे ले रहे हैं। अब आप इस ताऊ जी को ही देख लीजिए। जो अपने बुढ़ापे को रंगीन बनाने के लिए एक कम उम्र की नई-नवेली दुल्हनिया ब्याह ले आए। 

बुढ़ापे में शादी करते दिखे ताऊ

ताऊ की शादी के सात फेरों के दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी नई और खूबसूरत दुल्हनिया के साथ फेरे लेते हुए अपने घर वालों को बहुत ही गंभीर मैसेज दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 65-70 साल का बुजुर्ग दूल्हे की पोशाक में अपनी होने वाली पत्नी के साथ फेरे ले रहा है। साथ ही वह वीडियो में कैमरे के सामने देखते हुए बोल रहा है कि, "भाई विवाह के बंधन में बंध कर अगले सात जन्मों तक किसी का होने जा रहा हूं और ये दिन मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन है। मिलो तुम्हारी ताई जी से।" जब ताऊ की नजर अपनी होने वाली पत्नी पर पड़ती है तो वे उसे डांटते हुए पूछते हैं कि तू इस वक्त फोन पर क्या कर रही है। जिस पर वह खूबसूरत सी लड़की बोलती है कि उसके फोन पर कस्टमर केयर वालों का फोन आया था। फिर ताऊ उसे समझाते हुए बोलते हैं कि इस तरह से किसी से बात मत कर।" इसके बाद ताऊ फेरों के दौरान अपने घर वालों को मैसेज देते हुए कहते हैं कि, "तुम लोगों ने मेरी हालत कुत्ते जैसी कर रखी थी। अब देखो मेरी लाइफ।"  

इंस्टाग्राम पर छाया ये वीडियो

ताऊ की शादी के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि ये वीडियो एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जो केवल मनोरंजन के नजरिए से बनाई गई है। इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dharambirharyana नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अकाउंट को खंगालने से पता चला कि इस इंस्टाग्राम पेज को पंकज राठी नाम का शख्स चलाता है। जो अपने वीडियो में बुढ़ापे वाली फिल्टर का इस्तेमाल कर खुद को एक बुजुर्ग इंसान बना लेता है और जीवन की सारी अय्याशियां करते हुए दिखाता है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है।   

ये भी पढ़ें:

लड़के के पूरे चेहरे पर उगे घने बाल, दुर्लभ बीमारी की वजह से हुआ ऐसा हाल

'पाकिस्तान की जितनी आबादी है, उससे ज्यादा तो भारत में अजय देवगन हैं', हमशक्ल का Video देख लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement