
आप जब कभी भी सड़क पर निकलेंगे तो आपको कोई न कोई ऐसा वाहन दिख ही जाएगा जिसके पीछे कमाल की लाइन लिखी होती है। ऐसा अधिकतर ट्रक, टेम्पो, ऑटो और पिकअप वैन के पीछे लिखा हुआ होता है। आपने अब तक ऐसी कई लाइनें पढ़ी होंगी जिन्हें पढ़ने के बाद आपको या तो हंसी आई होगी या फिर आपने उस बात से सहमति जताई होगी। सोशल मीडिया पर भी हर कुछ दिनों में एक न एक फोटो नजर आ ही जाती है जिसमें कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है। अभी भी सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है और उसमें भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है।
ऑटो की फोटो हुई वायरल
अभी सोशल मीडिया पर अभी जो फोटो वायरल हो रही है वो एक ऑटो रिक्शा की है। ऑटो के पीछे ऐसी लाइन लिखी है कि उसे पढ़ना तो बनता है। ड्राइवर ने अपनी ऑटो के पीछे लिखवाया है, 'प्यार एक कला है, मत कर मेरी सलाह है।' इस लाइन को किसी शख्स ने पढ़ा और उसकी फोटो क्लिक कर ली। फिर क्या था, अब फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है मगर अभी वायरल हो रही है। एक बार आप भी वायरल पोस्ट को देखिए।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इंडियन ऑटो वाले भैया: चलता फिरता लाइफ लेसन स्कूल।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देख लिया है। पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- अब तो नहीं करना है। दूसरे यूजर ने लिखा- जीवन का असली मतलब उन्हें ही पता है बस।
ये भी पढ़ें-
लड़ाई के बीच बस ड्राइवर ने लिया बड़ा अनोखा फैसला, लोग बोले- 'उसने सही काम किया'
हम इंडियंस के पास हर समस्या का समाधान है, वायरल Video में दिखा एक नया जुगाड़