Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बिहार के अधिकारी ने पैरा-मेडिकल छात्रों को जेल भेजने की दी धमकी, वीडियो हुआ वायरल

बिहार के अधिकारी ने पैरा-मेडिकल छात्रों को जेल भेजने की दी धमकी, वीडियो हुआ वायरल

बिहार के आईएएस और ACS हेल्थ प्रत्यय अमृत का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शिकाययत लेकर पहुंचे पैरा मेडिकल के छात्रों को धमकाने नजर आ रहे हैं। और फिर छात्रों को धक्का मरवाकर बाहर निकलवा दिया।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 11, 2023 19:02 IST, Updated : May 11, 2023 19:02 IST
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल।

बिहार में स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को पैरा-मेडिकल के छात्रों को जेल भेजने की धमकी दी। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। घटना बुधवार की है, जब पैरा मेडिकल छात्रों का एक समूह स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मिलने गया था। वायरल वीडियो में सचिव अमृत छात्रों को अपने कार्यालय से जाने के लिए कह रहे हैं। अधिकारी को छात्रों से कहते हुए देखा गया, मेरे सामने आंदोलन करो, मैं तुम्हें जेल भेज दूंगा, मेरे सामने नाटक मत करो। तुम्हारे पास शिष्टाचार नहीं है। मेरा कमरा छोड़ दो, मैं कहता हूं।

इसके बाद सादे पोशाक में एक व्यक्ति और एक वर्दी में छात्रों को कार्यालय से बाहर जाने के लिए मजबूर करते देखे गए। इसके पहले पैरा-मेडिकल छात्र उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने गए थे, जिनके पास स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रभार भी है। यादव ने उन्हें अपनी शिकायत अतिरिक्त मुख्य सचिव को सौंपने को कहा। हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है। छात्र कह रहे हैं: सर, हमारी वास्तविक मांग है। सब कुछ आपके हाथ में है। हम आपसे हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं कि हमारी समस्याओं का समाधान करें। 10 मई से आंदोलन हमारी मजबूरी है। बातचीत के दौरान छात्र कई बार सॉरी बोलते दिखे।

ये भी पढ़ें:

इरफान पठान ने शेयर की इंडिया अंडर-19 टीम की एक दशक पुरानी तस्वीर, क्या आप उन्हें पहचान पाएंगे

शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक, Disney की मूवीज में कुछ ऐसे दिखेंगे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail