
सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ वायरल न होता हो। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप तो इस बात को काफी अच्छे से समझते होंगे। कभी बच्चों के डांस का वीडियो वायरल होता है तो कभी एक से बढ़कर एक जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है। कभी रील के लिए खतरनाक स्टंट करने वालों का वीडियो वायरल होता है तो कभी रील के लिए ही अतरंगी हरकत करने वालों का वीडियो नजर आ जाता है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अभी एक अलग तरह का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी अस्पताल का है। वीडियो में नजर आता है कि एक अम्मा बैठी हुई हैं और उन्हें ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है। लेकिन अम्मा को बीड़ी इतना पसंद है कि वो इसके चक्कर में ऑक्सीजन मास्क भी हटा लेती है। वीडियो में नजर आता है कि अम्मा मास्क हटाती हैं और तभी कोई उन्हें बीड़ी पकड़ाता है। अम्मा देखती हैं कि बीड़ी जल रही है कि नहीं और फिर वो उसका कश लगाती हैं लेकिन तुरंत कोई छीन लेता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @alfaaj_adhure नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अम्मा OP.' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 28 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। अम्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें-
पूरा स्कूल मैनेजमेंट डरा हुआ है! भाई की रंगोली देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, देखें Video
रेस्टोरेंट में हो गई भयंकर लड़ाई मगर भाई का फोकस नहीं बदला, Video हो रहा है जमकर वायरल