Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. तिरंगे प्रिन्ट की टीशर्ट, मास्क और कीचेन बेचने पर अमेजन हुआ ट्रोल, सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना

तिरंगे प्रिन्ट की टीशर्ट, मास्क और कीचेन बेचने पर अमेजन हुआ ट्रोल, सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना

कपड़े, फेस मास्क, कीचेन आदि सहित तिरंगे की छाप वाले उत्पादों के मंच पर उपलब्ध होने के साथ, कई यूजर्स ने भारतीय भावनाओं का अनादर करने के लिए अपनी नाराजगी साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published on: January 25, 2022 20:52 IST
Amazon trolled for selling tricolor printed products- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Amazon trolled for selling tricolor printed products

Highlights

  • कपड़े, फेस मास्क, कीचेन में तिरंगे छपा होने की वजह से कई यूजर्स ने अमेजन को सुनाई खरी-खोटी।
  • हैशटैग अमेजन इंसल्ट्स नेशनल फ्लैग हो रहा है ट्विटर पर ट्रेंड।

नई दिल्ली: देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है, ऐसे में ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उन उत्पादों को बेचने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जिन पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज प्रिन्टेड है। कपड़े, फेस मास्क, कीचेन आदि सहित तिरंगे की छाप वाले उत्पादों के मंच पर उपलब्ध होने के साथ, कई यूजर्स ने भारतीय भावनाओं का अनादर करने के लिए अपनी नाराजगी साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "हम मांग करते हैं कि आप आपत्तिजनक वस्तुओं को तुरंत हटा दें और अपने ऑनलाइन स्टोर पर ऐसी वस्तुओं की मेजबानी बंद कर दें या बहिष्कार का सामना करें !"

एक अन्य यूजर ने हैशटैग अमेजन इंसल्ट्स नेशनल फ्लैग के साथ लिखा, "अमेजन ने अक्सर जूते और टॉयलेट सीट कवर, मास्क आदि बेचकर भारत के तिरंगे झंडे का अपमान किया है।"

कई यूजर्स ने बताया कि टेक दिग्गज उन पर तिरंगे के निशान वाले जूते बेच रहे हैं।

एक अन्य यूजर ने लिखा, "आइए हम अपने राष्ट्रीय नायकों द्वारा दिए गए बलिदानों का सम्मान करें जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। आइए हम एकजुट होकर अपने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का विरोध करें।"

एक अन्य ने कहा, "आइए हम अमेजन पर इन उत्पादों का बहिष्कार करें।"

कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि कई उत्पादों पर ध्वज का उपयोग करना भारत के ध्वज संहिता के विरुद्ध है।

कोड के अनुसार, "ध्वज को किसी भी प्रकार की पोशाक या वर्दी के हिस्से के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसे कुशन, रूमाल, नैपकिन या बक्से पर कढ़ाई या मुद्रित नहीं किया जाएगा।"

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब टेक दिग्गज को इस तरह के आरोप का सामना करना पड़ा है।

इससे पहले, अमेजन की यूएस वेबसाइट भारतीय तिरंगे-थीम वाले जूते और जूते के फीतों के लिए मेटल के हुप्स का कारोबार करती थीं।

इनपुट-आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

Republic day 2022: जोश और जुनून से लबरेज इन 7 देशभक्ति गीतों के साथ मनाएं गणतंत्र दिवस 

Republic Day 2022: ये 10 देशभक्ति फिल्में, आपके अंदर भर देंगी देश के प्रति जुनून की भावना

Republic Day: 26 जनवरी को क्या पहनें? इन बॉलीवुड सेलेब्स से लीजिए टिप्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement