सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। आप इंस्टाग्राम देख लीजिए, फेसबुक पर जाइए या फिर एक्स प्लेटफॉर्म पर चले जाइए, आपको हर जगह कुछ न कुछ और नया वायरल होता हुआ मिल ही जाएगा। सोशल मीडिया पर कुछ पेज और अकाउंट का तो काम ही यह है कि वो दुनिया की तमाम अतरंगी और अच्छी चीजों को ढूंढकर पोस्ट करते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर जब जाते होंगे तो आपकी फीड पर तमाम पोस्ट आते होंगे। अभी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो आपको जरूर पसंद आएगा। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी ने 'स्त्री 2' फिल्म तो देखी हो होगी। अब उस फिल्म को देखा है तो उसमें एक गाना है जिसे आपने जरूर सुना और उसका वीडियो देखा होगा जिसका नाम 'आज की रात' है। कई लोगों ने इस गाने पर डांस करते हुए अपना वीडियो बनाया जो वायरल भी हुए। मगर अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गाना और डांस दोनों नजर आ रहे हैं। मतलब एक महिला हार्मोनियम बजाते हुए इस गाने को अपनी आवाज में गा रही है। महिला की आवाज बहुत सुरीली है। वहीं पास में खड़ा उसका बेटा जो बहुत छोटा है, वो इस गाने के डांस स्टेप्स को कर रहा है। एक बार तो महिला को इस पर हंसी भी आ जाती है और वो गाना रोककर हंसने लगती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Prof_Cheems नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हमारे पास कॉम्पटीटर्स हैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 92 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत क्यूट बच्चा है। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया गया है यार, बहुत कैलिब्रेटेड आवाज है। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई कॉम्पटीटर कौन है, मम्मी या बेटा।
ये भी पढ़ें-
अकंल को जन्नत में जाना है! शख्स के साथ जो हुआ उसका Video देख लोगों ने कही ये बात
मुंबई के लोगों का स्ट्रगल ही अलग है, लोकल ट्रेन में चढ़ते लोगों का Video हुआ वायरल, आप भी देखिए