आज के इस दौर में सोशल मीडिया लोगों के लिए कई तरह से यूजफूल है। लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नॉलेज के लिए भी करते हैं तो कई बार मनोरंजन के लिए भी करते हैं। मगर कभी कभी कुछ वीडियो हमें ऐसे दिख जाते हैं जो हमें एंटरटेन तो करते ही हैं मगर उससे ज्यादा वो हमें चौंका देते हैं। हम सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिर ये हुआ तो हुआ कैसे। अभी ट्वीटर पर वायरल हो रहा एक वीडियो देखने के बाद आप भी यही सोचेंगे कि इन्होंने आखिर ये कैसे किया। वीडियो देखने के बाद आप भी उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे। वायरल वीडियो में 101 पैराशूटर्स ने आसमान में एक सर्कल जैसी एक आकृति बनाया जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
कैसे किया ये शानदार कारनामा
वीडियो जैसे ही शुरू होता है उसमें दिखाई देता है कि करीब 101 लोग आसमान में हवा के बीच हैं। ये सभी लोग सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ हैं और इनके पीठ पर एक बैग है जिसमें निश्चित रूप से पैराशूट होगा। हमें आगे दिखता है कि ये सभी लोग एक दूसरे के हाथ और पैर को पकड़े हुए हैं और सर्कल जैसी एक आकृति बना रहे हैं। इस आकृति को ऊपर से कैमरा से रिकॉर्ड किया जा रहा है और धीरे-धीरे फिर रिकॉर्ड करने वाला आदमी नीचे आ जाता है और लो एंगल से भी वीडियो बनाता है। आसमान में बनी ये आकृति देखने में काफी प्यारा लगता है। हम आगे देखते हैं कि कुछ लोग आकृति से अलग हो जाते हैं और फिर एक छोटी आकृति बनाई जाती है। ऐसे ही आकृति को छोटा करते-करते खत्म कर दिया जाता है और सभी लोग अलग-अलग हो जाते हैं।
वीडियो पर लोगों ने कुछ ऐसी दी प्रतिक्रिया
वीडियो को ट्वीटर पर @Figen नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक 59 हजार से अधिक लोगों की नजर इस वीडियो पर पड़ी है और 1500 से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- ये बेस्ट स्काई डाइविंग है। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- देखने पर ये लोग एक केमिकल एलिमेंट की तरह दिखाई देते हैं। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा- ये बहुत सुंदर है। इस वीडियो पर आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट करें।
ये भी पढ़े-
दूल्हे के ठुमकों ने किया सबको फेल, लोगों ने कहा- अभी नाच लो इसके बाद कभी डांस नहीं कर पाओगे