
दूसरी क्लास में जब हमलोग थे तब हमारी पुस्तकों में प्यारी-प्यारी सी कविताएं, कहानियां और दिलचस्प किस्से हुआ करते थे। मैथ और साइंस की किताबें थोड़ी तकलीफदेह होती थीं। लेकिन उनमें भी सरल-सरल चीजें ही पढ़नी होती थी। जिसे हम हंसते-खेलते पढ़कर पास हो जाते थे। उस वक्त हमें लगता था कि छठी क्लास से असली पढ़ाई शुरू होगी। वहां मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन सोशल मीडिया पर हाल में जो वीडियो दिखा उसे देख ऐसा कहा जा सकता है कि आज के बच्चों को जो कुछ भी पढ़ाया जा रहा है, वह काफी बोझिल है।
छोटी सी उम्र में बच्चों को पढ़ाया जा रहा AI टेक्नोलॉजी
मानते हैं कि समय बदल चुका है और आज का समय तकनीक का समय है। जहां हमें काफी एडवांस तकनीकों के बारे में जानने की जरूरत होती है। लेकिन क्या इसे दूसरी क्लास के बच्चों पर थोपा जाना चाहिए? आज दूसरी क्लास के बच्चों को वह सब पढ़ाया जा रहा है। जिनके बारे में हमने काफी बाद में जानना शुरू किया, उसे सीखा और पढ़ा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दूसरी क्लास के बच्चे की किताब को दिखाते हुए आज के नए एजुकेशन सिस्टम को लेकर अपनी हैरानी बयां कर रहा है।
पढ़ाई जा रही CODE AI के नाम की किताब
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स छोटी सी बच्ची की किताब कैमरे के सामने दिखाता है। किताब पर 'CODE AI' लिखा है। जिससे यह पता चलता है कि इस किताब में AI तकनीक के बारे में जानकारी दी गई है। वीडियो में शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ये दूसरी क्लास के बच्चों की किताब है, जिसमें बच्चों को यूट्यूब, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), अंडरस्टैंडिंग AI, Hey Siri, स्पीकर कैसे कनेक्ट करते है, AI टर्मिनेटर और ऑनलाइन गेम्स के बारे में पढ़ाया जा रहा है। इतना ही नहीं, किताब में एक जगह पेटालिका पेंट के बारे में भी बच्चों को बताया जा रहा है।
नए एजुकेशन सिस्टम पर लोगों को हुई हैरानी
आगे वीडियो में शख्स उस छोटी सी बच्ची से पूछता है कि क्या ये सब तुम्हें समझ में आता है? इस पर बच्ची बोलती है कि मैम समझाती हैं। वैसे भी यह तो साफ है कि एक दूसरी क्लास का बच्चा इन चीजों के बारे में समझने के लिए इतना परिपक्व नहीं हो सकता कि वह AI टेक्नोलॉजी को समझ पाए। वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @aish.khar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 45 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और साढ़े 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद काफी लोगों ने इस नए एजुकेशन सिस्टम पर निराशा जताई है। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- बच्चों को इन चीजों की शिक्षा इस उम्र में देना सही नहीं है। जब वे लोग अपना सारा काम मशीन से ही करने लगेंगे तो ऐसे में बच्चों की सारी क्रिएटिविटी खत्म हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:
सिर पर कंकाल और शरीर में लगी आग, रियल घोस्ट राइडर का यह वीडियो देखा आपने
जलवा है बाबा निराला का! लॉर्ड बॉबी के फैन ने पूरी गली में लगा दिए जपनाम के झंडे, Video हुआ वायरल