ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले भारत आ रहा है। गुजरात के अहमदाबाद में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होने वाला है। इस कॉन्सर्ट का आयोजन 25 जनवरी 2025 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। इसी कड़ी में अहमदाबाद शहर के होटलों में रुकने की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के मद्देनजर इन होटलों में 1 रात रुकने की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी की जानकारी कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर भी किया है। बता दें कि 18, 19 और 21 जनवरी को मुंबई में कोल्डप्ले के तीन शो होने वाले हैं। इसके समापन के बाद अहमदाबाद में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होगा।
कॉन्सर्ट के मद्देनजर होटलों की कीमत में भारी बढ़ोत्तरी
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की तारीख और उसके आसपास की तारीखों पर होटलों की कीमत 50 हजार रुपये प्रत्येक रात का शुल्क लिया जा रहा है। प्रीत जैन नाम के एक एक्स यूजर ने सोशल मीडिया साइट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि होटल का किराया 53,200 रुपये प्रति रात बताया गया है, जिससे होटलों की कीमतों में उछाल का पता चलता है। लोकप्रिय ट्रैवल बुकिंग ऐप 'मेक माई ट्रिप' की मानें तो अहमदाबाद के अधिकांश 5 सितारा होटलों के कमरों की कीमत 50 हजार रुपये प्रति रात (करों को छोड़कर) है।
टिकट बुकिंग के क्या हैं नियम?
इसके विपरीत दिसंबर के सप्ताहांत की दरें आमतौर पर 6000 रुपये से 20 हजार रुपये प्रति रात के बीच है। कोल्डप्ले ने बीते दिनों एक बयान में कहा था कि 22 नवंबर 2024 से सीमित संख्या में इन्फिनिटी टिकट खरीदने के लिए उपलब्ध रहेंगे। लगभग 20 यूरो यानी करीब 2000 रुपये की कीमत वाले इन टिकटों का उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच बनाना। प्रत्येक व्यक्ति अधिकतम 2 टिकट खरीद सकता है, जो कि एक दूसरे के बगल में स्थित होंगे। कॉन्सर्ट के दिन बॉक्स ऑफिस पर टिकट लेने पर सटीक बैठने की जगह की जानकारी साझा की जाएगा।