Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. थोड़ी सी गंदगी और बहुत सारा प्यार मिलाकर बनता है आपका पसंदीदा नूडल, वीडियो देखने के बाद बना लेंगे दूरी

थोड़ी सी गंदगी और बहुत सारा प्यार मिलाकर बनता है आपका पसंदीदा नूडल, वीडियो देखने के बाद बना लेंगे दूरी

नूडल्स खाना तो हर किसी को पसंद होता है। लेकिन अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आप नूडल्स को हाथ जोड़ लेंगे और कहेंगे इससे तो मूझे दूर ही रखो।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Oct 13, 2023 10:29 IST, Updated : Oct 13, 2023 10:29 IST
नूडल्स बनाते हुए कारीगर
Image Source : TWITTER नूडल्स बनाते हुए कारीगर

कम समय में अगर कुछ अच्छा खाना हो तो आप क्या खाएंगे। हमें पता था कि आप नूडल्स का ही नाम लेंगे। क्योंकि सबसे कम समय में नूडल्स ही बनकर तैयार होते हैं। इसे लोग बड़े ही चाव के साथ खाते हैं। और हां नूडल्स पहाड़ों की तो जान होती है। लोग कहते हैं कि पहाड़ों पर नूडल्स नहीं खाया तो क्या खाया। मगर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आप पहाड़ क्या कहीं भी नूडल्स खाना पसंद नहीं करेंगे। वीडियो को देखने के बाद हर कोई इससे दूरी बनाने लगा है।

नूडल्स तो रहने ही दो

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे जाते हैं जिसमें किसी भी फूड आइटम को बनाने का प्रोसेस दिखाया जाता है। लोग ऐसे वीडियो देखने पसंद भी करते हैं। तो आपके लिए हम एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं जिसमें आप नूडल्स बनते हुए देख सकते हैं। मगर यह वीडियो आपको आपके फेवरेट फूड से दूर कर देगा। वायरल वीडियो में कुछ लोग नूडल्स बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मगर वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये लोग इस दौरान स्वच्छता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वर्कर्स के हाथों में ना ग्लव्स हैं और ना सिर पर हेडकैप नजर आ रहा है। इतना ही नहीं नूडल्स तैयार होने के बाद उन्हें एक कोने में ऐसे फेंक दिया जाता है जैसे वह कोई कचड़ा है।

क्या आप खाएंगे ऐसे नूडल्स?

इस वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स(पहले ट्विटर) पर @NamitaJaiHind नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि बाहर का नूडल कभी मत खाइए। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 27 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। नूडल्स को इस तरह बनते हुए देखने के बाद एक यूजर ने कहा- यह वाकई बहुत गंदा है। तो वहीं एक दूसरे शख्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा- असली टेस्ट यहीं से आता है।

देखिए कैसे बनता है नूडल?

ये भी पढ़ें-

Father of the year: बेटियों को अच्छी शिक्षा देते हुए पिता का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने खूब सराहा

'ना गोली ना तलवार से, बंदा डरता है तो बापू की मार से', तिरंगा फिल्म के डायलॉग में बच्चे ने लगाया नया तड़का

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement