Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ऐसे कौन करता है भाई! छुहारे लूटने के लिए हुई मारपीट, शादी में आए मेहमानों के बीच जमकर चलीं कुर्सियां, देखें Video

ऐसे कौन करता है भाई! छुहारे लूटने के लिए हुई मारपीट, शादी में आए मेहमानों के बीच जमकर चलीं कुर्सियां, देखें Video

शादी समारोह में छुहारे लूटने को लेकर जमकर बवाल कटा। निकाह के बाद छुहारे लूटने पर मेहमानों के बीच जमकर कुर्सियां और लात-घूंसे चले।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Updated on: October 28, 2024 14:22 IST
आपस में लड़ाई करते मेहमान- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA आपस में लड़ाई करते मेहमान

शादी में छुहारे लूटने के चक्कर में बवाल मच गया। जी हां, जो आप पढ़ रहे हैं वह बिल्कुल सच है। हालांकि ऐसी घटनाएं जल्दी सामने नहीं आती लेकिन ये भारत है, यहां कुछ भी हो सकता है। शायद इसलिए ही India is not for beginers कहा जाता है। चलिए अब इस घटना की जानकारी आपको दे देते हैं। यह घटना यूपी के संभल जिले में एक शादी समारोह में निकाह के बाद घटी। जानकारी के अनुसार, घटना थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ला कोटा स्थित हिना पैलेस की बताई जा रही है। जहां रविवार की शाम 5:00 बजे छुहारे लूटने के चक्कर में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। नौबत ये आ गई कि दोनों तरफ से मार-कुटाई हुई। लोग एक दूसरे पर कुर्सियां चलाने लगे। फिलहाल, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शादी में मचे बवाल की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश की। इस मामले में दूल्हा-दुल्हन किसी के पक्ष से कोई भी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो 

घटना उस वक्त की बताई जा रही है। जब शादी में आए एक मेहमान ने निकाह के दौरान छुहारे लेने के लिए हाथ बढ़ाए। इसी दौरान किसी ने छुहारों के पैकेट में हाथ लगा दिया, बस फिर क्या था शुरू हो गया हंगामा। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट होने लगी। शादी हॉल में लड़का और लड़की के रिश्तेदार एक तरफ हो गए और इधर-उधर के आए हुए मेहमान आपस में ऐसे भिड़े की कुर्सी और लात घूंसे खूब चले। सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उत्पात मचा रहे लोगों को सबक सिखा दिया। इस घटना से मैरीज हॉल में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बाद में क्षेत्र के जिम्मेदार लोग बैठकर दोनों पक्षों का समझौता करा दिया।

(संभल से रोहित व्यास की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

जगद्गुरु रामभद्राचार्य के डांटने पर क्या बोले अभिनव अरोड़ा, Video में बताई सारी बात

इनसे भी बड़ा कोई खतरों का खिलाड़ी होगा भला, मुंह में जलती बीड़ी फंसाए पेट्रोल टैंकर पर 'No Smoking' लिख रहे थे चचा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement