शराब ऐसी चीज है, जिसे पीने के बाद लोग सातवें आसमान की ऊँचाइयों को छूने लगते हैं और जब बात हो देसी शराब की तब तो लोगों को कोई होश ही नहीं होता। इसका सबसे सटीक उदाहरण इस वायरल वीडियो में देखने को मिला। जहां एक शराबी युवक ने दारू के नशे में ऐसा कांड कर दिया कि उसे देख लोगों ने इस बात का अंदाजा लगा लिया कि इतना नशा तो सिर्फ देसी दारू में ही हो सकता है।
नशे-नशे में मिस्त्री ने ये क्या कर डाला
आपने देखा होगा कि कई मजदूरों की आदत शराब पीकर काम करने की होती है या फिर काम के वक्त हल्का सा नशा उन्हें चाहिए ही होता है। जिसके लिए वे या तो तम्बाकू खाते हैं या फिर हल्की सी शराब पी लेते हैं। कुछ ऐसे ही एक बुजुर्ग मिस्त्री ने अपने काम के समय पर ही देसी दारू का पैग लगा लिया। जिसके बाद जो मुजस्समा उन्होंने तैयार किया। वह देख लोग हैरान ही रह गए। दरअसल, उस मिस्त्री को एक चापाकल के नीचे फर्श बनाने को कहा गया था। जिससे की चापाकल का पानी वहीं पर इकट्ठा ना हो और कीचड़ भी ना हो। पानी बहते हुए निकल जाए। हालांकि मिस्त्री ने फर्श तो ठीक ही बनाया लेकिन वह उसे चापाकल के नीचे नहीं बल्कि उस चापाकल के बगल में बना डाला। जिसका अब कोई काम नहीं रह गया था।
अटपटा काम करने के बाद मिस्त्री ने दी अपनी सफाई
जब उस मिस्त्री से एक लड़के ने ऐसा करने के पीछे का कारण पूछा तो मिस्त्री ने जवाब देते हुए कहा कि चापाकल के नीचे पानी जमा हुआ था इसलिए उन्होंने फर्श का निर्माण चापाकल के बगल में कर डाला। आगे उन्होंने कहा कि अगर मैं उधर फर्श बनाता तो पानी से वह टूट जाता। इतना सुन लड़के ने कहा कि प्लास्टर तो इस तरफ करना था लेकिन आपने उधर कर दिया। ये तो गलत है। जिस पर मिस्त्री ने जवाब देते हुए कहा कि अगर वे चापाकल के नीचे प्लास्टर करते तो फर्श पर पानी लगकर वह टूट भी सकता था चूंकि काम खराब ना हो इसलिए उन्होंने प्लास्टर बगल में कर दिया।
वीडियो देखने के बाद हंसते-हंसते लोट-पोट हुए लोग
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है। इतना मजेदार वीडियो सामने आने के बाद लोग इस पर कमेंट कर खूब मौज ले रहे हैं। किसी ने मिस्त्री के इस हालत का जिम्मेदार देसी शराब को बताया तो किसी ने उनके बनाए हुए मुजस्समे की खूब तारीफ की और कहा कि प्लास्टर जहां भी किया लेकिन बहुत परफेक्ट किया। इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के पेज से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।
ये भी पढ़ें: