बिहार की राजधानी पटना जंक्शन से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। इस खबर को जानने के बाद हर कोई हैरान है। बता दें कि पटना स्टेशन पर लगे विज्ञापन टेलीवीजन में अचानक एक एडल्ट फिल्म चलने लगी। इसे देख स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत बाद यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों और जीआरपी को दी। अधिकारियों द्वारा टेलीविजन पर विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी से संपर्क करने के तुरंत बाद फिल्म को रोक दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक ये एडल्ट फिल्म प्लेटफॉर्म नंबर 10 टीवी सेट पर ही चली थी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि पूरी तरह लापरवाही का मामला है, आप कल्पना कर सकते हैं कि स्टेशन पर बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और सभी उम्र के लोग देखने को मिल जाते हैं।
एजेंसी के ऊपर FIR
इस घटना के बाद रेलवे के अधिकारी काफी सख्त एक्शन में नजर आए। अधिकारियों ने टेलीविजन पर वयस्क फिल्में चलाने के लिए एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। वहीं, इस एजेंसी को रेल विभाग ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। रेलवे यहीं नहीं रुका, उसने एजेंसी पर भारी जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ ही विज्ञापन के डिस्प्ले पर गंदी फिल्म कैसे चली, इस मामले की जांच रेलवे ने शुरू कर दी है।
दिल्ली में भी हो चुकी है ऐसी घटना
आपको बता दें कि यह इस तरह का पहला मामला नहीं है। ऐसी ही एक घटना देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो में हुई थी। 2017 में दिल्ली मेट्रो में लगे विज्ञापन डिस्प्ले पर गंदी फिल्म प्ले हो गई थी। जिसके बाद लोगों ने ये क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया था।