'मुझे फड़क नहीं पड़ता है', यह लाइन पढ़कर तो आपको पता चल ही गया होगा कि यह खबर किसके बारे में है। जी हां, हम अभिनव अरोड़ा की ही बात कर रहे हैं। जितने भी लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं, उन्होंने कभी न कभी अभिनव अरोड़ा का कोई न कोई वायरल वीडियो देखा ही होगा। वैसे हर कुछ दिनों में इस बच्चे का कोई न कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है और हर बार जब लोग इसका वीडियो देखते हैं, उसे ट्रोल करना शुरु कर देते हैं। इस बार भी वैसा ही हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है और फिर बताते हैं कि लोग क्या बोलकर ट्रोल कर रहे हैं।
अभिनव अरोड़ा का नया वीडियो वायरल
अभिनव को जो नया वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो हनुमान जी के गेटअप में नजर आ रहा है। उसने ड्रेस के साथ ही मेकअप भी किया हुआ है। इसके बाद वो 'मस्ती में अब रहता हूं, सीता राम मैं कहता हूं। सीता-राम, सीता-राम' कहते हुए उछल कूद करता हुआ नजर आ रहा है। पूरे वीडियो में वो यही कहते हुए उछलता नजर आता है। उसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @khurpenchh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जब ये ट्रोल हो रहा था तब इसको स्कूल जाना था, जब से इसको सिक्योरिटी मिली है तब से इसको स्कूल के अलावा हर जगह जाना है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 33 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने उसे ट्रोल भी खूब किया है। एक यूजर ने लिखा- ये किसी दिन किसी से बीच सड़क में चप्पल से मार खाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा- इसको फड़क नहीं पड़ता है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये फिर स्कूल नहीं गया। चौथे यूजर ने लिखा- ये क्या नौटंकी है। एक अन्य यूजर ने लिखा- मां बाप जब बच्चे को जमूरा बनाते हैं तो ऐसा ही होता है।
ये भी पढ़ें-
अपनी एंट्री पर दुल्हन ने जमकर किया डांस, Video देख लोग बोले- 'ये क्या कर दिया रे'
ई-रिक्शा वाले ने सोशल मीडिया पर लोगों का जीता दिल, Video देख आप भी करेंगे उसकी तारीफ