
सोशल मीडिया आज के समय में बहुत कॉमन हो गया। वो हर इंसान जो स्मार्ट फोन चलाता है, वो आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल ही जाएगा। यहां तक की बच्चे भी इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाकर बैठे हुए हैं। आप भी सोशल मीडिया पर तो होंगे ही जहां आप दिन में एक-दो बार तो स्क्रोल करते ही होंगे। अगर ऐसा है तो फिर आप जानते ही है कि सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है और हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल भी होता है। अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप अगर मेले में घूमने गए हैं तो आपने देखा ही होगा कि मेले में कई तरह के स्टॉल लगते हैं। उन्हीं में से कुछ खेल वाले भी होते हैं। मेले में एक स्टॉल लगता है जहां आपको निशाना लगाना होता है और निशाना सही लगने पर आपको कुछ गिफ्ट मिलता है। वायरल वीडियो में यही वाला खेल नजर आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बंदे के हाथ में निशाने वाली बंदूक है और सामने गुब्बारे लगे हुए हैं। वो बिना ब्रेक लिए सभी गुब्बारों को फोड़ रहा है। स्टॉल वाला दूसरे गुब्बारे लगा रहा है और वो उन्हें भी फोड़ दे रहा है। इतना ही नहीं वीडियो के अंत में दिखता है कि वो हवा में उड़ते गुब्बारों को भी फोड़ दे रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लटेफॉर्म पर @naiivememe नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6 लाख 69 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर ऐसा सटीक निशाना तो शायद ही आपने कभी किसी को लगाते हुए देखा होगा।
ये भी पढ़ें-
ऐसा क्या हुआ जो पुलिस वाला पत्थर से कार का फोड़ने लगा शीशा, यहां जानें पूरा मामला
Bangkok का पूरा नाम किसी कविता से कम नहीं, पढ़ते ही याद आ जाएगा 'मुथुस्वामी वेणुगोपाल अय्यर'