
जीवन को अच्छे से जीने के लिए और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर किसी को काम करना ही पड़ता है। कोई खुद का बिजनेस करता है तो कोई दूसरों की कंपनी में काम करता है लेकिन काम तो हर किसी को करना ही पड़ता है। मगर काम कितना भी जरूरी क्यों न हो, वो जान से ज्यादा जरूरी नहीं हो सकता है। इसलिए कुछ ऐसे समय होते हैं जब इंसान को अपने काम को साइड में रख देना चाहिए। उनमें से एक कार ड्राइविंग भी है। आप जब कार को ड्राइव कर रहे हैं तो आपका पूरा ध्यान सामने सड़क पर और गुजरने वाली गाड़ियों पर होना चाहिए। ऐसा नहीं कि आप कार भी चला रहे हैं और साथ में ऑफिस के काम को भी देख रहे हैं। ऐसा एक महिला ने किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला कार को चला रही है और इस दौरान महिला की गोद में उसका लैपटॉप ऑन पड़ा हुआ है। इसका मतलब वो कार भी चला रही है और साथ में अपने ऑफिस के काम को भी देख रही है। ऐसा करना खुद के और दूसरों के जान के लिए खतरनाक है। किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसका चालान भी काटा है। वायरल वीडियो को और चालान के बाद की तस्वीर को DCP ट्रैफिक नॉर्थ, बेंगलुरु के अकाउंट से शेयर किया गया है।
यहां देखें वह पोस्ट
आपने अभी जो वीडियो और फोटो देखा उसे देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- इसका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल होना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- यह सब रील्स बनाने के लिए किया जाता है। तीसरे यूजर ने लिखा- भयानक इंडियन वर्क कल्चर। चौथे यूजर ने लिखा- उसकी कंपनी का नाम बताया जाना चाहिए ताकि दूसरे लोग वहां अप्लाई करने से बचे। पांचवें यूजर ने लिखा- उस आदमी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया जिसने कार में काम करने के लिए उस पर प्रेशर डाला। एक अन्य यूजर ने लिखा- एंप्लॉय ऑफ द ईयर है।
ये भी पढ़ें-
नशे में धुत हो गया लड़का तो दोस्तों ने इस तरह निभाई दोस्ती, Video जमकर हो रहा है वायरल
इस लड़के को मौत का जरा सा भी डर नहीं है, किया ऐसा स्टंट जिसे देख पलक झपकाना भूल जाएंगे आप